बिहार: पत्रकार बुद्धिनाथ झा हत्याकांड में नया मोड़, 2 नर्सिंग होम बंद करने के आदेश

मौत के 3 दिन बाद बुद्धिनाथ झा की शिकायत के आधार पर ही बिहार सरकार ने दो निजी नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया है. सरकार की इस कार्रवाई का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement
अविनाश (फाइल- फोटो) अविनाश (फाइल- फोटो)

अभिषेक कुमार झा

  • मधुबनी,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • दो निजी नर्सिंग होम बंद करने का आदेश
  • पत्रकार की अधजली लाश मिलने के बाद एक्शन

बिहार के मधुबनी जिले के पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश कुमार की हत्या कर दी गई थी. उनकी लाश 12 नवंबर को बरामद हुई थी. परिजनों का आरोप है कि हत्या नर्सिंग होम संचालकों ने कराई है. अब मौत के 3 दिन बाद बुद्धिनाथ झा की शिकायत के आधार पर ही बिहार सरकार ने दो निजी नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया है. सरकार की इस कार्रवाई का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

बता दें कि बुद्धिनाथ झा 9 नवंबर की रात लापता हो गए थे. बुद्धिनाथ झा ने लापता होने से दो दिन पहले 7 नवंबर को अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट किया था. बुद्धिनाथ झा ने नर्सिंग होम और अस्पताल संचालकों के खिलाफ अपनी मुहिम आगे बढ़ाते हुए 7 नवंबर को अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि द गेम विल रीस्टार्ट ऑन द डेट 15/11/21. लेकिन इससे पहले ही 9 नवंबर की रात लापता हो गए, इसके बाद उनकी जली हुई लाश मिली. हालांकि, पुलिस का कहना था कि शव आंशिक रूप से क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था.

अनुराग हेल्थ केयर और अनन्या नर्सिंग होम बंद करने के आदेश

मधुबनी सिविल सर्जन सुनील कुमार झा के अनुसार पूर्व में बुद्धिनाथ झा ने कुछ नर्सिंग होम के विरुद्ध आवेदन दिया था.  जिसमें 19 नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई हुई थी जबकि एक बार फिर उन्होंने कुछ नर्सिंग होम के खिलाफ आवेदन किया था जिसका जांच 30 अक्टूबर तक हो गया था. लेकिन लगातार छुट्टी की वजह से कार्रवाई नहीं हो पायी थी और उस आवेदन के आधार पर दो नर्सिंग होम के विरुद्ध कारवाई का आदेश हुआ है जिसका पत्र 15 नवंबर को जारी किया गया है. 

Advertisement

मधुबनी के सिविल सर्जन ने दो प्राइवेट हेल्थ सेंटर को बंद करने का आदेश दिया है. अनुराग हेल्थ केयर और अनन्या नर्सिंग होम (कटैया रोड, बेनीपट्टी) बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहे थे. दोनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है और क्लिनिक अविलंब बंद करने को कहा गया है.

पुलिस का दावा प्रेम प्रसंग में हत्या

परिजनों का आरोप है कि हत्या नर्सिंग होम संचालकों द्वारा करवाई गई है. जबकि पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया इस हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई गयी है. घटना के संबंध में बुद्धिनाथ झा के पिता दयानन्द झा ने बताया उनकी हत्या मेडिकल माफिया ने की और इस संबंध में मृतक बुद्धिनाथ झा के भाई चंद्रशेखर झा के बयान पर कुछ निजी नर्सिंग होम के खिलाफ मामला भी दर्ज किये गए है. 

हालांकि पुलिस उस बिंदु पर भी जांच कर रही है और इस संबंध में डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया की हत्या के प्रथम वजह के साथ साथ दूसरी वजहों पर भी जांच की जा रही है और यदि घटना में निजी नर्सिंग होम की संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement