Tigor कार पर अंधाधुंध फायरिंग, अंदर बैठा युवक हुआ छलनी, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका

लखनऊ के जेआरएम मैरिज लॉन के मालिक के बेटे पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisement
युवक को लगी दो गोलियां. युवक को लगी दो गोलियां.

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST
  • जेआरएम मैरिज लॉन के मालिक का बेटा था महेंद्र
  • बदमाशों ने महेंद्र की गाड़ी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
  • अस्पताल में इलाज के दौरान महेंद्र की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जेआरएम मैरिज लॉन के मालिक के बेटे की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना ठाकुरगंज के ओवरब्रिज की है. जानकारी के मुताबिक, 30 साल का महेंद्र मौर्या किसी काम से Tata Tigor कार में बैठकर कहीं जा रहा था. तभी रास्ते में बदमाशों ने महेंद्र की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया.

गोलियां गाड़ी के अंदर बैठे महेंद्र को लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए. वहां मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. साथ ही घायल महेंद्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान महेंद्र ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, महेंद्र को इस गोलीबारी में दो गोलियां लगी थीं. फायरिंग बाहर से की गई थी. इसलिए गाड़ी के शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गए. इस मामले में डीसीपी वेस्ट एस चिनप्पा ने बताया कि घटना देर रात की है. उन्हें कारोबारी के बेटे महेंद्र पर फायरिंग की सूचना मिली थी. महेंद्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन ब्लीडिंग ज्यादा होने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा, ''महेंद्र की हत्या की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कार्रवाई जारी है.''

वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बेटे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस से हत्या करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है. उधर, इस हत्याकांड के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement