बिहार: 3 बच्चों के पिता ने काट दिया पत्नी का गला, प्रेमिका के साथ हुआ गिरफ्तार

कैमूर में एक तीन बच्चों के पिता ने अपने अवैध संबंध के चलते पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार जेल भेज दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.

Advertisement
पत्नी की हत्या के आरोप में पति हुआ गिरफ्तार (फोटो-आजतक) पत्नी की हत्या के आरोप में पति हुआ गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

रंजन कुमार त्रिगुण

  • कैमूर ,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • अवैध संबंध में पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ्तार
  • बहू की लाश देख सास की आया था हार्ट अटैक
  • पुलिस आरोपी और उसकी प्रेमिका को किया अरेस्ट

बिहार के कैमूर से एक शख्स ने तेज धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला रेत दिया और फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को 36 घंटे के अंदर रोहतास जिले के डालमियानगर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को इसलिए मारा क्योंकि वो उसके अवैध संबंध का विरोध कर रही थी. 

Advertisement

इसके अलावा पुलिस ने हत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी की प्रेमिका को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से धर दबोचा. यह घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के बघीनी गांव की है. 15 अप्रैल की रात जनक चौधरी ने अपनी पत्नी को घर से बाहर बांसवाड़ी के पास ले जाकर धारदार हथियार से वार कर हत्या की थी. आरोपी पति घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था.  जैसे ही इसकी जानकारी ससुराल वालों को लगी इस सदमे से मृतिका के सास की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. 

मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि उसने हत्या से पहले और हत्या के बाद किसी महिला से काफी देर तक फोन पर बात की थी.  पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपी पति को रोहतास जिले के डालमियानगर से गिरफ्तार किया गया और उसकी प्रेमिका रूबी देवी को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों द्वारा जुर्म स्वीकार किया. 

Advertisement

दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया. इसके अलावा  डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि आरोपी युवक के गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध थे. उसकी पत्नी इसका विरोध कर रही थी. जिसके बाद दोनों का झगड़ा हुआ और आरोपी ने अपनी की हत्या कर दी. मृतक महिला के तीन बच्चे हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement