नोएडाः नाम बदलकर रह रहा था हत्या का आरोपी, 14 साल बाद पुलिस ने ऐसे पकड़ा

नोएडा पुलिस ने 14 साल पहले हुए मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में नाम बदलकर रह रहा था. हत्या के इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Advertisement
आरोपी सौरभ नाम बदलकर रह रहा था. आरोपी सौरभ नाम बदलकर रह रहा था.

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • 2007 में हुआ था ड्राइवर का मर्डर
  • दो आरोपी पहले ही हो चुके अरेस्ट
  • मास्टरमाइंड सौरभ सालों से था फरार

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने 14 साल पहले कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इतने सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था. ये शख्स अपना नाम और हुलिया बदलकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रह रहा था.

ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस और स्वाट टीम ने 14 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पुलिस ने सौरभ उर्फ बिक्कू के रूप में की है. सौरभ ने 2007 में अपने साथियों के साथ मिलकर एक क्वॉलिस गाड़ी लूटी थी, जिसमें उन्होंने ड्राइवर की हत्या (Murder) कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- दिल्लीः प्रेमी के साथ मिलकर किया था पति का कत्ल, 10 साल बाद आरोपी महिला गिरफ्तार

इस मामले के दो आरोपी (Accused) कानपुर से ही पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जबकि मास्टरमाइंड सौरभ अपना नाम बदलकर आनंद श्रीवास्तव के रूप में गौर सिटी में रह रहा था. इसके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.

नोएडा की स्वाट टीम को मुखबिरों से सूचना मिली थी आरोपी सौरभ गौर सिटी में नाम बदलकर रह रहा है. इस पर पुलिस ने छापा मार कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अपना नाम बदलकर आनंद श्रीवास्तव बता कर रहा था. शुरुआत में इस शख्स ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन कड़ी पूछताछ में उसने 14 साल पहले हुए कत्ल की पूरी कहानी सिलसिलेवार बयान कर दी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement