दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी नीलाम, दिल्ली के दो वकीलों को मिली 6 संपत्ति

मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति आखिरकार नीलाम हो गई. दिल्ली के दो वकीलों को दाऊद की 6 संपत्ति मिली है. इससे सरकार ने 22 लाख 79 हजार 600 रुपये की कमाई की.

Advertisement
इससे पहले भी दाऊद की संपत्ति नीलाम हो चुकी है इससे पहले भी दाऊद की संपत्ति नीलाम हो चुकी है

विद्या

  • मुंबई,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • मुंबई में दाऊद इब्राहिम की संपत्ति नीलाम
  • नहीं लगी इकबाल मिर्ची की संपत्ति की बोली
  • दिल्ली के वकीलों ने खरीदी दाऊद की संपत्ति

मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति आखिरकार नीलाम हो गई. दिल्ली के दो वकीलों को दाऊद की 6 संपत्ति मिली है. इससे सरकार ने 22 लाख 79 हजार 600 रुपये की कमाई की. वकील अजय श्रीवास्तव को दाऊद इब्राहिम की दो प्रॉपर्टी और वकील भूपेंद्र भारद्वाज को दाऊद इब्राहिम की चार प्रॉपर्टी मिली है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबार मिर्ची की संपत्ति इस बार भी निलामी में नहीं बिक पाई. उसकी संपत्ति जुहू में है. बोली लगाने वालों का मानना है कि संपत्ति की वैल्यू बहुत ज्यादा लगाई गई है. इसलिए वे बोली लगाने से पीछे हट गए.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

जबकि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पुश्तैनी हवेली महज 11 लाख 2 हजार में बिक गई. इस दौरान दाऊद की संपत्ति दिल्ली के दो वकीलों ने खरीदी है. जिसमें से दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव को दो संपत्ति और दिल्ली के ही भूपेंद्र कुमार भारद्वाज को 4 संपत्ति मिली हैं.

इनमें 4, 5 ,7 और 8 नंबर संपत्ति भूपेंद्र कुमार भारद्वाज ने खरीदी हैं. जबकि 6 और 9 नंबर की संपत्ति वकील अजय श्रीवास्तव ने ले ली है. दाऊद की 10 नंबर की प्रॉपर्टी को वापस ले लिया गया था. क्योंकि उसमें कोई टेक्निकल दिक्कत थी. बताया जा रहा है कि उस प्रॉपर्टी की सीमा पर कुछ विवाद था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement