संपत्ति को हड़पना चाहता था रिश्तेदार, पूर्व DCP की पत्नी का किया अपहरण और बेटे की कर दी हत्या

संपत्ति विवाद के चलते पूर्व पुलिस (Police) उपायुक्त (डीसीपी) की पत्नी का अपहरण करने और बेटे की हत्या करने के मामले में कई खुलासे हो रहे हैं. आरोपी डीसीपी के बंगले और संपत्ति को हड़पना चाहते थे और इसलिए उन्होंने अपहरण और हत्याकांड को अंजाम दिया.

Advertisement
आरोपी महिला का अपहरण कर उसे मुंबई से अजमेर तक ले गए (प्रतीकात्मक तस्वीर) आरोपी महिला का अपहरण कर उसे मुंबई से अजमेर तक ले गए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

मुंबई के एक पूर्व पुलिस उपायुक्त के 44 वर्षीय बेटे की हत्या और 80 वर्षीय पत्नी के अपहरण की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जांच में यह पता चला है कि महिला का अपहरण कर उसे राजस्थान के अजमेर ले जाया गया था. चेंबूर पुलिस की तीन टीमें पूर्व डीसीपी वसंत कांबले के बेटे विशाल कांबले की हत्या और उनकी पत्नी रोहिणी कांबले के अपहरण की जांच कर रही हैं.

Advertisement

बेटे की कर दी हत्या

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पीड़ित के एक करीबी रिश्तेदार और चार अन्य लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है. हमें पता चला कि आरोपी कांबले की संपत्ति पर कब्जा कर उसे बेचना चाहते थे. विशाल की हत्या 5 अप्रैल को संपत्ति के कागजात पर हस्ताक्षर करने के दौरान हुई हाथापाई में की गई थी. उसके शव को अहमदाबाद राजमार्ग के पास फेंक दिया गया था.'

महिला को पुलिस ने किया रेस्क्यू

अधिकारी ने आगे बताया, 'विशाल के बारे में जानकारी मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम आरोपी लोगों द्वारा प्रदान किए गए स्थान पर पहुंची. रोहिणी को पहले अजमेर ले जाया गया और फिर मुंबई की आरे कॉलोनी के एक होटल में कैद कर दिया गया. बुधवार को पुलिस ने बचा लिया और वर्तमान में घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.'

Advertisement

संपत्ति पर थी नजर

जब पुलिस ने रोहिणी को होटल से छुड़वाया तो उस दौरान वहां 25 साल का प्रणव रामटेके भी साथ में था जो विशाल कांबले का रिश्तेदार है. उसने चार महीने पहले मां-बेटे की जोड़ी को अगवा करने और उनकी हत्या करने की साजिश रची थी.रामटेके चाहता था कि उसे भी वसंत कांबले की संपत्ति में हिस्सा मिले.जब ऐसा नहीं हुआ तो उसने मां-बेटे की जोड़ी से छुटकारा पाने और संपत्ति को अपने परिवार के नाम पर दर्ज करने की योजना बनाई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement