MP: 32 साल की महिला ने नाबालिग लड़के से रचाई शादी, पहले भी कर चुकी है दो शादियां

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli Madhya Pradesh) में 8 मई को ग्राम पंचायत के सरपंच की मौजूदगी में एक नाबालिग लड़के की शादी 32 साल की महिला से करा दी गई. इस मामले में बाल कल्याण समिति की अनुशंसा पर सरपंच सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
नाबालिग लड़के के साथ शादी करने वाली महिला. नाबालिग लड़के के साथ शादी करने वाली महिला.

हरिओम सिंह

  • सिंगरौली,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का मामला
  • गांव के सरपंच सहित 7 पर मामला दर्ज
  • बाल कल्याण समिति से की गई थी शिकायत

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli Madhya Pradesh) के खुटार चौकी क्षेत्र में 8 मई को एक नाबालिग लड़के की शादी 32 साल की महिला से करा दी गई. लड़का 12वीं का छात्र बताया जा रहा है. इस मामले की शिकायत नाबालिग के पिता ने बाल कल्याण समिति से की. मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए गए. जांच के बाद खुटार के सरपंच बालमुकुंद सिंह, शादी करने वाली महिला एवं उसके पिता तेजबली शाह, महिला की मां और उमेश गयाराम कपूर दास सहित एक अन्य पर केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

सरपंच ने कई लोगों की मौजूदगी में कराई थी शादी

8 मई को ग्राम पंचायत खुटार में सरपंच बालमुकुंद सिंह की मौजूदगी में नाबालिग लड़के की शादी एक 32 वर्ष की महिला से करा दी गई थी. इसके बाद 5 दिन तक ससुराल में रहने के बाद महिला अपने नाबालिग लड़के के साथ घर से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि नाबालिग से शादी करने वाली महिला की पहले भी दो शादियां हो चुकी हैं. पहले पति को तलाक देकर मायके में रहने लगी थी. इसके बाद उसने कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश की शक्ति नगर में दूसरी शादी की थी, लेकिन वहां भी पति से रिश्ता ठीक नहीं रहा.

यह भी पढ़ें: MP: स्कूल के क्लर्क ने छात्रा को प्यार के जाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर किया कई बार रेप

Advertisement

इसके बाद वह मायके में रहने लगी. इसी दौरान एक नाबालिग लड़के से उसका प्रेम संबंध हो गया. जब इस बात की जानकारी नाबालिग के घरवालों को हुई तो वह विरोध करने लगे. इसके बाद महिला ने इसकी फरियाद सरपंच से की. सरपंच ने कुछ लोगों को भेजकर नाबालिग लड़के को ग्राम पंचायत में बुला लिया और कई लोगों की मौजूदगी में 32 साल की महिला से शादी करा दी. महिला 5 दिन तक नाबालिग के साथ उसके घर में रही. इसके बाद जब नाबालिग के माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे, तभी वह नाबालिग लड़के को लेकर 13 मई को कहीं चली गई.

यह भी पढ़ें: रामपुर: रेप के बाद बैठी पंचायत, शादी को तैयार नहीं हुआ आरोपी, लड़की ने की खुदकुशी

नाबालिग लड़का कई दिन तक जब वापस नहीं लौटा तो उसके पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन उसकी शिकायत नहीं सुनी गई. इसके बाद बाल कल्याण समिति से शिकायत की गई. बाल कल्याण समिति ने मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर एवं एसपी से जांच कराने की अनुशंसा की. कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, एसडीएम ऋषि पवार के नेतृत्व में मामले की जांच कराई गई, जिसमें महिला का पति नाबालिग निकला. सिंगरौली के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि इस मामले में सरपंच की संलिप्तता पाई गई. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद सरपंच के अलावा शादी करने वाली महिला, उसके माता-पिता सहित 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया. महिला अभी नाबालिग लड़के के साथ फरार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement