MBBS के छात्र ने हॉस्टल की इमारत से कूदकर की आत्महत्या, जबलपुर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में हड़कंप

जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि 20 साल के शिवांश गुप्ता ने सरकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लड़कों के छात्रावास नंबर 4 की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.

Advertisement
पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है

aajtak.in

  • जबलपुर,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को एमबीबीएस (MBBS) के प्रथम वर्ष के छात्र ने हॉस्टल की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है. आगे की छानबीन जारी है.

इस वारदात के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने पीटीआई को बताया कि 20 साल के शिवांश गुप्ता ने सरकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लड़कों के छात्रावास नंबर 4 की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. 

Advertisement

अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने आगे बताया कि सिर और गर्दन पर कई चोटों के कारण उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. उसके बैचमेट्स ने व्हाट्सएप संदेशों का हवाला देते हुए दावा किया है कि शिवांश उदास था. एक छात्र ने उसे रोकने की कोशिश भी की थी, लेकिन तब तक शिवांश कूद गया.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि वह रीवा जिले का रहने वाला था. गढ़ा पुलिस थाने के उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने पीटीआई को बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement