मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को एमबीबीएस (MBBS) के प्रथम वर्ष के छात्र ने हॉस्टल की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है. आगे की छानबीन जारी है.
इस वारदात के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने पीटीआई को बताया कि 20 साल के शिवांश गुप्ता ने सरकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लड़कों के छात्रावास नंबर 4 की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.
अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने आगे बताया कि सिर और गर्दन पर कई चोटों के कारण उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. उसके बैचमेट्स ने व्हाट्सएप संदेशों का हवाला देते हुए दावा किया है कि शिवांश उदास था. एक छात्र ने उसे रोकने की कोशिश भी की थी, लेकिन तब तक शिवांश कूद गया.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि वह रीवा जिले का रहने वाला था. गढ़ा पुलिस थाने के उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने पीटीआई को बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
aajtak.in