MP: जमानत पर आने के बाद उसी पीड़िता के साथ आरोपी ने फिर से किया रेप, फरार

पीड़िता जब 17 साल की थी, तब उसके साथ आरोपी ने रेप की वारदात की थी, अब वह 19 साल की है और एक बार फिर आरोपी ने रेप किया और उससे शिकायत वापस लेने की धमकी दी है. इस घटना में आरोपी के साथ ही उसके एक दोस्त की संलिप्तता मिली है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने 2020 में रेप की वारदात को अंजाम दिया था और जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद फिर उसी महिला के साथ रेप किया. चाकू की नोंक पर महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने खिलाफ दर्ज शिकायत को वापस लेने की धमकी दी.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता जब 17 साल की थी, तब उसके साथ आरोपी ने रेप की वारदात की थी, अब वह 19 साल की है और एक बार फिर आरोपी ने रेप किया और उससे शिकायत वापस लेने की धमकी दी है. इस घटना में आरोपी के साथ ही उसके एक दोस्त की संलिप्तता मिली है.

पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने कहा, 'शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी विवेक पटेल, जिसने पहले उसके साथ बलात्कार किया था, उसने एक बार अपने दोस्त के साथ मिलकर यही अपराध किया. पीड़िता से रेप के आरोपी को 2020 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन करीब एक साल बाद 2021 में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने कहा कि अपनी शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने करीब एक महीने पहले अपने दोस्त के साथ चाकू की नोक पर उसके घर में जबरन घुसकर उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी और उसके दोस्त ने इस कृत्य की वीडियोग्राफी की और फिर इसकी क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म का मामला सोमवार को दर्ज किया गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement