Indore: 55 साल की प्रेमिका ने 32 साल के प्रेमी के साथ किया कुछ ऐसा चौंक गए लोग, दो शादी कर छोड़ चुकी है पति को

मध्य प्रदेश के इंदौर (MP Indore) में एक 55 साल की महिला ने 32 साल के प्रेमी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस ने जांच की तो यह पूरा घटनाक्रम सामने आया.

Advertisement
55 साल की प्रेमिका ने 32 साल के प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट. (Representative image) 55 साल की प्रेमिका ने 32 साल के प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट. (Representative image)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की घटना
  • पुलिस ने प्रेमिका को लिया हिरासत में

मध्य प्रदेश के इंदौर (MP Indore News) में 55 साल की महिला ने अपने 32 साल के प्रेमी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. यह मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. यहां एक लाश मिली थी. पुलिस ने जांच की तो मृतक की पहचान दीपक माणिक निवासी गंगानगर के रूप में हुई. मृतक से जुड़ी जानकारी जुटाने पर पूरे मामले का खुलासा हो सका. पुलिस ने उसकी 55 साल की प्रेमिका को हिरासत में लिया है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome police station Indore) के केदार नगर में पुलिस को देर रात एक व्यक्ति का शव मिला था. शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि मृतक के सिर में गहरी चोट के निशान हैं. किसी ने उसके सिर पर किसी नुकीली चीज से वार किया था. बाद में मृतक की पहचान दीपक माणिक निवासी गंगानगर के रूप में की गई थी.

हाल ही में दीपक की महिला से हुई थी दोस्ती

इस घटना को लेकर पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि दीपक ने हाल ही में एक महिला के साथ मित्रता थी. सूचना पर पुलिस ने मंगला नामक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पूछताछ में चौंकाने वाला मामला सामने आया. हालांकि महिला मंगला पूर्व में दो शादियां कर पति को छोड़ चुकी है.

Advertisement

शक पर हुआ विवाद, महिला ने मारा पत्थर

मृतक से महिला मंगला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. शंका के आधार पर दोनों में विवाद हो गया था. इस बीच मंगला ने एक भारी पत्थर से दीपक के सिर पर वार कर दिया. इससे दीपक की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया था. फिलहाल पुलिस ने मंगला को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी इंदौर एरोड्रम संजय शुक्ला ने कहा कि पुलिस हत्या की आरोपी महिला मंगला के पूर्व पति गणेश की भूमिका की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement