मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) में एक प्रेमी जोड़े (Couple) ने सात जन्मो तक साथ रहने और जिंदगीभर एक दूसरे का ख्याल रखने के वादे के साथ शादी (Love Marriage) की थी. कपल ने परिवार की मर्जी के बिना लव मैरिज की थी. लव मैरिज के एक माह बाद ही युवक ने अपनी पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया. आरोप है कि युवक ने पत्नी से उसके मायके से दो लाख रुपए लाने के लिए प्रताड़ित किया. जब उसकी पत्नी ने इनकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया.
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में 3 महीने पहले एक प्रेमी जोड़े ने अपने घरवालों की मर्जी के बगैर लव मैरिज की थी. दोनों एक महीने तक ठीक से एक दूसरे के साथ रहे, लेकिन उसके बाद लड़की का पति परेशान करने लगा. लड़की का आरोप है कि शादी के बाद उसके पति ने दहेज में दो लाख रुपए दहेज में लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब उसने इस बात से इनकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया.
यह घटना उपनगर मुरार के वंशीपुरा की है. घर से निकाले जाने के बाद पीड़ित लड़की थाने पहुंची और पुलिस से मामले की शिकायत की. इस बारे में ASP क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि नवविवाहिता की शिकायत पर उसके पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
सर्वेश पुरोहित