MP: मदद का भरोसा देकर युवती को कमरे पर बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

पीड़िता ने अपनी शिकायत में ये आरोप भी लगाया कि अबरार के बाद उसके तीन दोस्तों ने भी उसके साथ रेप किया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता मंगलवार सुबह अपने पिता के साथ थाने आई और उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया

Advertisement
पीड़िता ने थाने पहुंच दर्ज कराई शिकायत (प्रतीकात्मक तस्वीर) पीड़िता ने थाने पहुंच दर्ज कराई शिकायत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र का मामला
  • पीड़िता ने पिता संग थाने पहुंच दी तहरीर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैंगरेप का मामला सामने आया है. भोपाल की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके एक जानकार ने उसको कमरे पर मदद का भरोसा देकर बुलाया और इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

जानकारी के मुताबिक घटना भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र की है. ईंटखेड़ी थाने के टीआई करन सिंह ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि 23 साल की पीड़िता मंगलवार सुबह अपने पिता के साथ थाने आई थी. पीड़िता ने ये बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती जिसके चलते वो पिछले कुछ समय से काम की तलाश में थी.

Advertisement

ईंटखेड़ी थाने के टीआई ने बताया कि युवती की पहचान उसके एक परिचित ने अबरार नाम के युवक से करवाई थी. युवक ने उसे भरोसा दिलाया था कि वो उसे काम दिलाने में मदद करेगा. इसके बाद सोमवार की शाम को आरोपी ने युवती को अपने घर पर बुलाया. युवती का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उसे घर मे बंद कर दिया और वहां उसके साथ रेप किया.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में ये आरोप भी लगाया कि अबरार के बाद उसके तीन दोस्तों ने भी उसके साथ रेप किया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता मंगलवार सुबह अपने पिता के साथ थाने आई और उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया जिसके बाद चार आरोपियों के खिलाफ धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement