बंगाल: पिता की हत्याकर टुकड़ों में काटा, मां की मदद से ठिकाने लगा दी लाश

बाप- बेटे के बीच कॉलेज की फीस को लेकर विवाद था, क्योंकि उसका बेटा पॉलिटेक्निक का कोर्स कर रहा था. कहासुनी से गुस्साए बेटे जॉय चक्रवर्ती ने कथित तौर पर अपने पिता के साथ मारपीट की और उनका गला घोंट दिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

पश्चिम बंगाल के बरुईपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने कथित तौर पर अपने ही पिता की हत्या कर दी और अपनी मां की मदद से उसके शरीर के कई टुकड़े भी कर दिए. इसके बाद दोनों ने मिलकर शव के टुकड़ों को दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर में उनके घर के आसपास फेंक दिया. पुलिस ने शुक्रवार को बरुईपुर के हरिहरपुर में एक तालाब से एक सड़ी-गली लाश बरामद की है.

Advertisement

खोजबीन में मालूम हुआ कि ये लाश नौसेना का पूर्व कर्मी की है. मृतक उज्ज्वल चक्रवर्ती आदतन शराबी था. 14 नवंबर 2022 की शाम को मृतक और उसके 25 वर्षीय पुत्र जॉय चक्रवर्ती के बीच कहासुनी के बाद तीखी नोकझोंक हो गई थी

विवाद कॉलेज की फीस को लेकर था, क्योंकि उसका बेटा पॉलिटेक्निक का कोर्स कर रहा था. कहासुनी से गुस्साए बेटे जॉय चक्रवर्ती ने कथित तौर पर अपने पिता के साथ मारपीट की और उनका गला घोंट दिया. इसके बाद उसने अपनी मां श्यामली चक्रवर्ती के साथ अपने पिता के शव को एक आरी की मदद से पांच टुकड़ों में काट दिया और उन्हें अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर आस-पास के स्थानों पर फेंक दिया. इसके बाद श्यामली ने चक्रवर्ती के घर से लापता होने की शिकायत  पुलिस में दर्ज करा दी.

Advertisement

शनिवार को आईसी बरुईपुर थाने सहित बरूईपुर थाने के पुलिस कर्मियों ने शव के सभी अंग बरामद किए तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल मां-बेटे दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement