Rajasthan: मोस्ट वॉन्टेड तस्कर दिनेश हथियारों के साथ अरेस्ट, बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो भी बरामद

Rajasthan News: बाड़मेर पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड तस्कर दिनेश को अरेस्ट किया है. पुलिस ने उससे 2 पिस्टल, 3 मैगजीन और 19 जिंदा कारतूस के साथ अरेस्ट किया है.

Advertisement
मोस्ट वॉन्टेड तस्कर दिनेश गिरफ्तार मोस्ट वॉन्टेड तस्कर दिनेश गिरफ्तार

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • मोस्ट वॉन्टेड तस्कर को पुलिस ने किया अरेस्ट
  • तस्कर से 2 पिस्टल-मैगजीन की हुई बरामदगी

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 2 जिले के मोस्ट वॉन्टेड तस्कर को अरेस्ट किया है. पकड़े गए तस्कर से पुलिस ने 2 पिस्टल, 3 मैगजीन और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उससे बिना नंबर प्लेट की एक स्कॉर्पियो कार भी जब्त की गई है. पुलिस ने उसे रात के समय एक स्पेशल ऑपरेशन करके अरेस्ट किया. सिरोही जिले में इस तस्कर पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था.
 
बाड़मेर पुलिस को सूचना मिली कि धोरीमना थाना इलाके के कुड़की गांव मोस्ट वॉन्टेड तस्कर दिनेश छुपा हुआ है जिसके बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय से डीएसपी की टीम के साथ ही धोरीमना पुलिस की स्पेशल टीम ने गांव में ढेरा डाला और जब सूचना पुख्ता हो गई. उसके बाद तस्कर को घेरने के लिए पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के तहत कार्रवाई की और तस्कर दिनश को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस उसे धोरीमना थाना लेकर आई.
 
दरअसल, पुलिस की डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि जालोर और सिरोही जिले में एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न मामलों में वॉन्टेड तस्कर दिनेश कुमार धोरीमन्ना इलाके में आया हुआ है. सूचना पर डीएसटी प्रभारी हरचंद देवासी और धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने कबूली गांव में दबिश देकर तस्कर दिनेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 19 जिंदा कारतूस और एक बिना नंबरी स्कॉर्पियो भी बरामद की.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement