पैर छूकर पहले किया प्रणाम, फिर महिला के कंगन ले उड़े बदमाश, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

दिल्ली में अब बदमाश दिनदहाड़े बुजुर्गों को अपना निशाना बनाने लगे हैं. राजौरी गार्डन इलाके में कुछ बदमाशों ने पहले महिला के पैर छुए और फिर उनका कंगन लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने महिला से खुद को पुलिसकर्मी बताया था.

Advertisement
महिला के कंगन ले उड़े चोर महिला के कंगन ले उड़े चोर

तनसीम हैदर

  • दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • पश्चिमी दिल्ली में महिला से दिनदहाड़े लूट
  • खुद को पुलिसकर्मी बताकर बदमाशों ने छुए थे महिला के पैर

राजधानी दिल्ली में बदमाश अब लूट को अंजाम देने के लिए नई-नई तरकीब अपना रहे हैं जिससे लोगों को शक भी ना हो और वो अपना काम करके भी फरार हो जाएं. कुछ ऐसा ही हुआ पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में जहां दो बदमाशों ने एक बूढ़ी औरत के पैर छुए और दिनदहाड़े उससे सोने का कंगन लूटकर फरार हो गए.

Advertisement

दरअसल बदमाशों ने राजौर गार्डन में दिन के 12 बजे भीड़भाड़ वाले इलाके में लूट को अंजाम दिया. बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला को घेर लिया और उन्हें अपना आई कार्ड दिखाकर खुद को पुलिसवाला बताया. फिर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से कहा कि आप हाथ में सोने का कंगन पहन कर घूम रही हैं जबकि यहां कल ही एक हत्या हुई है, इसलिए आप यह कंगन उतार कर रख लें.

इसके बाद बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से कंगन उतरवाए और उस कंगन को एक लिफाफे में देने के दौरान महिला को नकली कंगन दे दिया और असली सोने का कंगन खुद लेकर वहां से फरार हो गए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

हैरान करने वाली बात ये है कि  जैसे ही यह बदमाश महिला के करीब पहुंचे उनमें से एक बदमाश ने बाइक से उतरकर महिला के पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया जिससे आसपास के लोगों को यह लगा कि शायद वह बदमाश उस महिला का जानकार है.

Advertisement

यहां देखिए वीडियो           

यही वजह है कि किसी को इस लूट की कोई भनक नहीं लगी और बदमाशों ने उनके सोने के कंगन उतरवाए और वहां से चलते बने.

हालांकि इस दौरान बदमाशों का दो और साथी सीसीटीवी में नजर आ रहा है जो लूटपाट की घटना के दौरान ही वहां आया था और बुजुर्ग महिला को विश्वास दिलाने के लिए उनमें से एक ने अपनी चेन उतारकर उनके सामने जेब में रख ली.

हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने महिला के बयान पर शिकायत दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों को पहचानने की कोशिश में जुटी हुई है. इससे पहले भी इलाके में लूट की ऐसी वारदात हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement