लखनऊ: फाइटर जेट मिराज का पहिया चोरी, ट्रैफिक जाम के बीच स्कॉर्पियो सवार चोरों की करतूत

मिली जानकारी के मुताबिक, मिराज फाइटर प्लेन के 5 पहियों को लखनऊ से अजमेर भेजा जा रहा था, जिसमें से प्लेन एक पहिया मौजूद नहीं था. पुलिस ने इस मामले की तेजी से जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
मिराज फाइटर प्लेन के 5 पहियों को लखनऊ से अजमेर भेजा जा रहा था. (सांकेतिक तस्वीर) मिराज फाइटर प्लेन के 5 पहियों को लखनऊ से अजमेर भेजा जा रहा था. (सांकेतिक तस्वीर)

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • ट्रैफिक जाम में फंसा था पहिया ले जाने वाला ट्रक
  • लखनऊ से अजमेर जा रहे थे मिराज के पहिए

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों द्वारा फाइटर प्लेन मिराज का पहिया चोरी करने पर हड़कंप मच गया. स्कार्पियो सवार चोरों ने ट्रैफिक जाम में फंसे ट्रक से इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की भनक लगते ही ट्रक ड्राइवर ने तत्काल 112 पर पुलिस को इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की और आरोपियों की तेजी से तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

ट्रक ड्राइवर हेम सिंह रावत ने बताया, रात के लगभग 12:30 और 1:00 के बीच में स्कॉर्पियो सवार लोग आए थे और उस वक्त शहीद पथ पर जाम लगा हुआ था, जिसके कारण ट्रक धीरे-धीरे चल रहा  था, तभी स्कार्पियो सवार लोग पीछे से ट्रक की बेल्ट काटकर पहिए को चुरा ले गए, जब ट्रक ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई तब तक देर हो चुकी थी. हालांकि, ड्राइवर ने तत्काल 112 पर पुलिस को इस घटना की सूचना दी.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
डीसीपी ईस्ट अमित कुमार ने बताया, घटना 27 नवंबर की है और 1 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अफसर ने बताया कि इस मामले में धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अब शहीद पथ के आसपास लगे सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए. 

Advertisement

अजमेर जा रहा था ट्रक
डीसीपी ने घटना के संबंध में बताया कि लखनऊ के बख्शी तालाब एयरवेस से सामान अजमेर जा रहा था. ड्राइवर के अनुसार घटना शहीद पथ पर हुई और हम लोग इसमें कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, मिराज फाइटर प्लेन के 5 पहियों को लखनऊ से अजमेर भेजा जा रहा था, जिसमें से प्लेन एक पहिया मौजूद नहीं था. पुलिस ने इस मामले की तेजी से जांच शुरू कर दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement