प्रेम संबंध उजागर होने के डर से नाबालिग भाभी ने की ननद की हत्या, प्रेमी ने दिया साथ

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में रिश्तों को शर्मसार करने देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ननद की हत्या कर दी, ताकि उसके प्रेम प्रसंग के बारे में खुलासा न हो जाए.

Advertisement
राजस्थान के कोटा में रिश्तों को शर्मसार करने देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. राजस्थान के कोटा में रिश्तों को शर्मसार करने देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है.

aajtak.in

  • कोटा,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

राजस्थान के कोटा में रिश्तों को शर्मसार करने देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ननद की हत्या कर दी, ताकि उसके प्रेम प्रसंग के बारे में खुलासा न हो जाए. पुलिस इस हत्याकांड के बाद महज 24 घंटे के अंदर इस केस केस को सुलझा लिया. इसके साथ ही हत्यारोपी प्रेमी और मृतिका की भाभी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना महावीर नगर के केशवपुरा सेक्टर 4 में रहने वाले अंकित प्रजापत की शादी एक नाबालिग लड़की से हुई है. उसके 18 वर्ष होने में अभी कुछ महीने बाकी है. अंकित की छोटी बहन भी उसके साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी का शादी के पहले राजू नामक एक लड़के साथ अफेयर था. पति की गैरमौजूदगी में वो अक्सर राजू को अपने घर पर बुला लेती थी. ये बात पूनम को पता थी.

इधर, पूनम प्रजापत की शादी उसके भाभी के गांव के रहने वाले एक लड़के राहुल से तय हो गई. लेकिन भाभी नहीं चाहती थी कि उनकी शादी हो. उसे डर था कि पूनम उसके गांव जाने के बाद उसके प्रेम संबंध के बारे में खुलासा कर देगी. वो इस शादी को तोड़ने के लिए लगातार दबाव बना रही थी. लेकिन पूनम राहुल से शादी के लिए अड़ी हुई थी. यही वजह है कि भाभी ने राज फाश होने के डर से प्रेमी के साथ खौफनाक साजिश रच डाला.

Advertisement

साजिश के तहत मंगलवार देर शाम जब घर पर कोई नहीं था, भाभी और राजू ने एक साथ मिलकर पहले पूनम का गला रेता, फिर भारी धारदार हथियार से उसके सिर पर कई वार किया. इसके जानलेवा हमले में पूनम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बहन की हत्या के बाद अंकित ने थाने में केस दर्ज कराया. इसके बाद केस की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. कई वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का दौरा किया.

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और लोगों से पूछताछ भी किया. एफएसएल, डॉग स्क्वायड और एकत्रित साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने पूनम की भाभी को हिरासत में ले लिया. उससे जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो वो टूट गई. उसने अपने प्रेमी राजू प्रजापति के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल कर लिया. इसके बाद आरोपी राजू को दबिश देकर पुलिस ने मंडावर से गिरफ्तार कर लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement