उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आठ साल के बच्चे की यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर हत्या कर दी गई. इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित 23 मार्च को नगला नारायणपुर गांव से लापता हो गया था. संदेह के आधार पर पुलिस ने स्थानीय नदी में कई किलोमीटर तक जाल बिछाया, लेकिन लड़के का कोई सुराग नहीं मिला. 5 अप्रैल को गांव के पास के एक खेत में फटे कपड़ों के साथ कुछ कंकाल के अवशेष मिले. पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि वो कंकाल किसी लड़के के हैं. इसके बाद पुलिस को पता चला कि उसी गांव का आरोपी अपने एक भतीजे और लड़के को खेतों में ले गया था. उसने भतीजे को वापस भेज दिया, लेकिन लड़के का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी. उस लड़के ने शोर मचाया और अपने परिवार को इस मामले की सूचना देने की धमकी दी.
इसके बाद आरोपी नाराज हो गया. उसने बच्चे का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बताते चलें कि बीते दिन शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. आरोपी शराब पीने का आदी था. उसका अपने बहू के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया था कि ये घटना मंगलवार को कांट थाना क्षेत्र के हाथीपुर कुरिया गांव में हुई. बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां जाने पर पहले ये पता चला कि आरोपी राजपाल सत्या (70) ने अपनी बहू सुमित्रा (30) की हत्या कर दी है. इसके बाद वो अपने घर से फरार हो गया है.
पुलिस ने जब आसपास जांच की तो देखा कि आरोपी का शव एक बागीचे में पेड़ से लटक रहा है. प्रारंभिक जांच और ग्रामीणों के बयानों का हवाला देते हुए एसपी ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी था. संभवत: पीड़िता से उसका झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. पुलिस एक टीम गांव में मौजूद है. मृतक महिला सुमित्रा का पति ट्रक चालक है. वो वारदात के समय घर पर नहीं था. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के लिए इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
aajtak.in