मुंबई में सीमेंट गोदाम से 8.15 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त, दो लोग गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एक सीमेंट गोदाम से 8.15 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन जब्त की है. इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान बांद्रा निवासी सादिक सलीम शेख (28) और मीरा रोड निवासी सिराज पंजवानी (57) के रूप में हुई है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
मुंबई पुलिस ने एक सीमेंट गोदाम से 8.15 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन जब्त की है. मुंबई पुलिस ने एक सीमेंट गोदाम से 8.15 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन जब्त की है.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

मुंबई पुलिस ने एक सीमेंट गोदाम से 8.15 करोड़ रुपए की मेफेड्रोन जब्त की है. इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान बांद्रा निवासी सादिक सलीम शेख (28) और मीरा रोड निवासी सिराज पंजवानी (57) के रूप में हुई है. उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सलीम शेख को पिछले सप्ताह साकीनाका के काजूपाड़ा इलाके से पकड़ा गया था. उसके पास से 10 लाख रुपए की मेफेड्रोन बरामद की गई थी. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि पंजवानी से यह प्रतिबंधित पदार्थ खरीदा था, जिसे बाद में मीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कालूराम चौधरी नामक व्यक्ति अपने सीमेंट गोदाम में ड्रग्स बना रहा था. पुलिस ने परिसर में छापा मारा और 4.5 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया. हालांकि, कालूराम भागने में सफल रहा और उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी के ड्रग माफिया से संबंध हो सकते हैं. इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

बताते चलें कि इसी साल फरवरी में महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने ढाई करोड़ रुपए (2.42 करोड़) मूल्य का प्रतिबंधित नशीला पदार्थ मेफेड्रोन जब्त किया था. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जो अपने घर में इस मादक पदार्थ का निर्माण कर रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि पालघर के बोईसर इलाके में नशीले पदार्थ का निर्माण किया जा रहा है. 

Advertisement

इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने वहां छापेमारी कर दी. पुलिस को वहां से मेफेड्रोन के अलावा, ड्रग्स बनाने के उपकरण भी बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपी का नाम अमान मुराद था, जो केमिस्ट्री में पोस्ट-ग्रेजुएट है. उसने अपने घर को ही ड्रग्स लैब में बदल रखा था. वहां पर अवैध रूप से मेफेड्रोन तैयार कर रहा था. उसे मार्केट में सप्लाई कर रहा था.

डीएसपी विकास नाइक ने बताया था कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. पालघर और आसपास के इलाकों में ड्रग्स तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह आरोपी किसी बड़ी ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा था या अकेले ही यह गैरकानूनी कारोबार कर रहा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement