बेंगलुरु में फिल्मी स्टाइल में कैश वैन से 7 करोड़ की लूट, सरकारी अफसर बनकर आए थे लुटेरे

बेंगलुरु में सरकारी अधिकारी बनकर आए एक गैंग ने कैश वैन को ऐसे रोका जैसे कोई आधिकारिक चेकिंग चल रही हो. मिनटों के भीतर स्टाफ को अपनी कार में बैठाया, डेयरी सर्कल में उतारा और 7 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस अब CCTV से पूरे रूट की मैपिंग कर रही है. आरोपियों की तलाश में कई टीमें तैनात हैं.

Advertisement
शहर के बीचोबीच शातिर लुटेरों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम. (Photo: Representational) शहर के बीचोबीच शातिर लुटेरों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • बेंगलुरु ,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लूटपाट का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गैंग ने खुद को केंद्र सरकार का अधिकारी बताकर एक कैश वैन को रोक लिया. उसमें मौजूद लोगों को अपनी कार में जबरन बिठाकर वैन से 7 करोड़ रुपए लूट लिए. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

ये घटना बेंगलुरु शहर के अशोक स्तंभ के पास हुई, जब कैश वैन जेपी नगर स्थित एक बैंक से पैसे लेकर आ रही थी. आरोपियों की कार पर भारत सरकार का स्टिकर लगा हुआ था. इस स्टिकर को देखते ही कैश वैन के स्टाफ ने ये मान लिया कि यह कोई सामान्य वेरिफिकेशन ड्राइव है. आरोपियों ने ड्राइवर से जांच के लिए डॉक्यूमेंट्स मांगा.

वो कुछ समझ पाता उससे पहले ही पूरी वारदात एक संगठित इंटरसेप्शन ऑपरेशन में बदल चुकी थी. आरोपियों ने वैन में मौजूद स्टाफ को जबरन अपनी कार में बिठा लिया. इसके बाद डेयरी सर्कल पहुंचकर स्टाफ को नीचे उतार दिया और कैश लेकर आरोपी तेज रफ्तार में आगे निकल गए. लूटी गई रकम का करीब सात करोड़ है.

पुलिस के मुताबिक, यह पूरा ऑपरेशन बेहद प्रोफेशनल तरीके से प्लान किया गया था. स्टॉपिंग पॉइंट, रूट, एग्जिट लोकेशन, हर चीज पहले से तय थी. पुलिस टीम CCTV फुटेज को खंगाल रही है, ताकि कार की मूवमेंट, नंबर प्लेट की डिटेल और आरोपियों की पहचान की जा सके. पुलिस ने पूरे शहर में तुरंत नाकाबंदी कर दी थी.

Advertisement

एक अधिकारी ने कहा, "हमारा प्राथमिक फोकस कार के एग्जिट रूट को ट्रेस करना है. निगरानी बढ़ा दी गई है. हमें भरोसा है कि हम आरोपियों को जल्द पकड़ लेंगे." फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कार पर लगे भारत सरकार स्टिकर असली थे या फर्जी. इसके अलावा क्या गैंग को कैश मूवमेंट की पहले से जानकारी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement