आंध्र प्रदेश में प्रेम प्रसंग में छात्रा की हत्या, शादीशुदा प्रेमी ने दिया वारदात को अंजाम, गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में प्रेम प्रसंग में एक छात्रा की हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नरेश के रूप में हुई है, जिस पर इंटर की छात्रा तन्मयी की हत्या का आरोप है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • अनंतपुर ,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में प्रेम प्रसंग में एक छात्रा की हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नरेश के रूप में हुई है, जिस पर इंटर की छात्रा तन्मयी की हत्या का आरोप है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस महीने की तीन तारीख को ये वारदात सामने आई थी. आरोपी नरेश अनंतपुर शहर के रामकृष्ण कॉलोनी की इंटर की छात्रा तन्मयी को बाइक पर बैठाकर एक जगह पर ले गया, जहां वे अक्सर मिलते थे. वहां जाने के बाद उसने छात्रा के सिर पर पत्थर से वार करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. उस शाम को पीड़िता जब अपने घर नहीं लौटी तो आरोपी पर संदेह हुआ.

पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच की तो चौंका देने वाला खुलासा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ में उसने हैरान कर देने वाले खुलासे किए. एसपी जगदीश ने बताया कि नरेश तीन महीने पहले तन्मयी से मिला था. वे एक महीने से एक-दूसरे से प्यार कर रहे थे. नरेश पहले से शादीशुदा था. 

Advertisement

इधर तन्मयी उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी. उसने उसे समझाया कि वो दोबारा शादी नहीं करना चाहता था. लेकिन लड़की उस पर लगातार दबाव बनाती रही. इस दौरान उसे रिश्ता तोड़ने की धमकी भी दी. इससे नाराज होकर नरेश ने खौफनाक प्लान बनाया. वो उसे लेकर सूनसान जगह पर गया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में है.

एसपी ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले वन टाउन सीआई राजेंद्रनाथ यादव को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न सिर्फ कानून के मुताबिक सजा दिलाई जा रही है, बल्कि जांच में नरेश के अपराध कबूलने की बात भी सामने आई है. पुलिस की एक टीम इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement