रेव पार्टी मामले में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें एल्विश का नाम भी शामिल है. पार्टी में स्नेक पॉइजन सप्लाई करने के मामले में जो आरोपी पकड़े गए हैं, उन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया है. अब इस मामले में भाजपा की सांसद मेनका गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा, हमें इसके बारे में इसलिए पता चला क्योंकि इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव इसे बढ़ावा दे रहा है. मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश को गिरफ्तार करने की जरूरत है, वह इस पूरे मामले का सरगना है. सांसद ने कहा, 'सांपों को जंगलों से पकड़कर मार दिया जाता है. सभी लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में हैं. कानून के तहत सात साल की जेल है, जो उन सभी को मिलनी चाहिए. हर कोई टीआरपी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है, वीडियो कॉन्टेंट और भी अजीब होते जा रहे हैं.'
मेनका गांधी के NGO की टिप पर एजेंसियों ने मारी थी रेड
भाजपा सांसद ने कहा, 'दो तरह के वीडियो आ रहे हैं- सांपों का इस्तेमाल और जानवरों से बलात्कार. हमने जानवरों से बलात्कार करने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तारी में मदद की है. सांपों के इस्तेमाल के मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. लोग व्यूज के लिए कुछ भी कर रहे हैं.' दरअसल, यह मामला वन्य जीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है. नोएडा पुलिस ने मेनका गांधी के एनजीओ PFA (People for Animal) की शिकायत पर सेक्टर 49 इलाके में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 5 कोबरा सहित कुल 9 सांप बरामद किए थे.
रेव पार्टी से बरामद सापों की खरीद फरोख्त प्रतिबंधित है
पुलिस ने पार्टी वाली जगह से स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमहा सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद किया था. पुलिस को मौके से सांप का जहर भी मिला. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव का नाम लिया. आरोपियों ने बताया कि वे एल्विश की पार्टी में सांप की सप्लाई किया करते थे. इसके बाद पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है. आपको बता दें कि मेनका गांधी वन्य जीव प्रेमी हैं और उनके संरक्षण के लिए काम करती हैं. पुलिस ने रेव पार्टी से जो सांप बरामद किए हैं उनकी खरीद फरोख्त प्रतिबंधित हैं.
अगर पुख्ता सबूत हुए तो एल्विश यादव की गिरफ्तारी तय
इस मामले में आरोपियों पर जिन धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है, वे गैर जमानती हैं. एल्विश यादव के खिलाफ अगर पुख्ता सबूत हुए तो उनकी गिरफ्तारी तय है. पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया था. मुखबिर से बातचीत में एल्विश ने राहुल नाम के एक एजेंट का नंबर दिया और कहा, 'मेरा नाम लेकर बात कर लो काम हो जाएगा.'
अनीषा माथुर