मेरठ में नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न, मदरसा मैनेजर और मौलवी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र स्थित एक मदरसा में 14 वर्षीय छात्रा के साथ यौन शोषण की वारदात सामने आई है. इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement
एक मदरसा में 14 वर्षीय छात्रा के साथ यौन शोषण की वारदात. एक मदरसा में 14 वर्षीय छात्रा के साथ यौन शोषण की वारदात.

aajtak.in

  • मेरठ,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र स्थित एक मदरसा में 14 वर्षीय छात्रा के साथ यौन शोषण की वारदात सामने आई है. इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी मदरसा का मैनेजर, तो दूसरा मौलवी है.

Advertisement

जानी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 42 वर्षीय आदिल (टीचर) और 47 वर्षीय मकसूद (मैनेजर) के रूप में हुई है. दोनों को रविवार शाम जानी काल कट से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि दोनों ने आठवीं कक्षा की एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया. पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि ये घटना 29 अक्टूबर को हुई थी.

इस घटना के दौरान जब छात्रा रोने लगी तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद छात्रा इतनी डर गई कि उसने मदरसे जाना ही बंद कर दिया. वो बहुत शांत रहने लगी और मदरसे में पढ़ने जाने से भी मना करने लगी. शनिवार को परिजनों ने जानी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद रविवार शाम को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Advertisement

बताते चलें कि सितंबर में मेरठ में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई थी. यहां नाबालिग बेटी के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में एक पिता को गिरफ्तार किया गया था. पीड़िता की मां की मौत हो चुकी थी. उसका पिता बेरोजगार था. उसे शराब पीने की लत थी. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत्त होकर आरोपी पिता अपनी ही बेटी का यौन उत्पीड़न किया करता था.

इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया करता था. बच्ची की मां की काफी समय पहले मौत चुकी थी. उसके दो भाई और एक बहन है. उसकी बहन मामा के साथ रहती है. पीड़िता कक्षा तीन की पढ़ाई कर रही है. उसके मामा की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement