उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के अमौली गांव में एक 44 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी शादी के एक सप्ताह बाद ही अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.
चौबेपुर एसएचओ जगदीश कुशवाहा ने बताया कि जौनपुर जिले की रहने वाली आरती पाल (26) राजू पाल की तीसरी पत्नी थी. दो शादियां टूटने के बाद राजू पाल ने 9 मई को आरती से शादी की थी. इसके तुरंत बाद उनके बीच झगड़े होने लगे. गुरुवार रात राजू ने किसी बात को लेकर आरती की बेरहमी से पिटाई कर दी. पड़ोसियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची और आरती को घायल देखा.
पुलिस की टीम आरती को नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक महिला के परिजनों को सूचित किया गया. उनकी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
बताते चलें कि पिछले महीने वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित खुशहाल नगर कॉलोनी में एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान ज्ञानदीप स्कूल के 12वीं के छात्र हेमंत के रूप में हुई थी. हत्या का यह चौंकाने वाला मामला स्कूल डायरेक्टर रामबहादुर सिंह के घर में सामने आया, जहां उनका बेटा राज विजेंद्र सिंह और मृतक छात्र हेमंत अकेले कमरे में थे. राज ने हेमंत को मिलने के बहाने घर बुलाया था.
दोनों कमरे में बंद थे, तभी गोली चलने की आवाज आई. बताया जा रहा है कि गोली राज विजेंद्र की लाइसेंसी पिस्टल से चलाई गई और गोली हेमंत के सिर में मारी गई. घायल हेमंत को पहले सिंह मेडिकल और फिर ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से डायरेक्टर रामबहादुर सिंह, उनका बेटा और स्कूल का प्रिंसिपल फरार हो गए. हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई थी.
aajtak.in