मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

आरोपी ने मेयर किशोरी पेडनेकर के मोबाइल पर फोन किया था. आरोपी ने हिंदी में बात की और मेयर को गाली दी. मेयर ने बाद में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की, जहां बीएमसी मुख्यालय स्थित है.

Advertisement
आरोपी मनोज डोडिया आरोपी मनोज डोडिया

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • मुंबई मेयर को फोन कर धमकी देता था आरोपी
  • मेयर को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
  • आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत थी दर्ज

पुलिस ने मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर को धमकी देने वाले 20 वर्षीय एक शख्स को जामनगर गुजरात से पकड़ लिया है. आरोपी की पहचान मनोज डोडिया के रूप में हुई है. गुरुवार को पुलिस के अधिकारी मुंबई पहुंचेंगे और पुलिस हिरासत की मांग के लिए मनोज को अदालत में पेश करेंगे. बता दें कि मनोज को पुलिस अधिकारियों ने बुधवार शाम को पकड़ा था.

Advertisement

हालांकि, किन कारणों से फोन पर धमकी मिल रही थी अभी भी इसका पता नहीं चल पाया है. पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में, मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर को धमकी भरा फोन आया था.

देखें आजतक LIVE TV

आरोपी ने मेयर किशोरी पेडनेकर के मोबाइल पर फोन किया था. आरोपी ने हिंदी में बात की और मेयर को गाली दी. मेयर ने बाद में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की, जहां बीएमसी मुख्यालय स्थित है.

पुलिस के पास केवल मोबाइल नंबर था और तकनीकी के माध्यम से पुलिस मनोज तक पहुंचने में सफल रही. मनोज को पुलिस अधिकारियों ने बुधवार शाम को पकड़ा था. बता दें कि बीएमसी चुनाव अगले साल होने वाले हैं. पेडनेकर को 2019 में मुंबई के मेयर के रूप में चुना गया था, वह शिवसेना से नगरसेवक हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement