नाबालिग प्रेमी की चाकू से हत्या, दोस्त पर जानलेवा हमला... प्रेमिका के पिता ने दिया वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी से मिलने पहुंचे किशोर प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी. उसके साथ मौजूद युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. (Photo: AI-generated) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • सुल्तानपुर,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी से मिलने पहुंचे किशोर प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी. उसके साथ मौजूद युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्त के साथ गर्लफ्रेंड से मिलने गया था. उसी दौरान लड़की का पिता वहां पहुंच गया और दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे कादीपुर थाना क्षेत्र के पलिया गोलपुर गांव में हुई. मृतक की पहचान 16 वर्षीय संजय निषाद के रूप में हुई है, जो बेरमरूफ गांव का रहने वाला था. उसके साथ मौजूद 22 वर्षीय दोस्त कुणाल भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है.

थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि संजय और घनश्याम की नाबालिग बेटी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन लड़की का पिता इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था और उसने पहले भी दोनों को मिलने से मना किया था. रविवार रात जब घनश्याम ने अपनी बेटी को दोनों युवकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, तो वह आगबबूला हो गया. उसने पास में रखा चाकू उठाया.

Advertisement

प्रेमी संजय की मौत, दोस्त कुणाल बुरी तरह घायल

दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में संजय को कई गहरे जख्म लगे और वह संभल नहीं पाया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. उसका दोस्त कुणाल बुरी तरह घायल हो गया. दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुणाल का इलाज जारी है. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस के सामने आरोपी ने कबूल किया अपराध

पुलिस ने मृतक संजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद उसके पिता सुनील निषाद की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत हत्यारोपी घनश्याम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement