महिला का शादी से इनकार, बेरहमी से पति का कत्ल... एकतरफा प्यार में सिरफिरे का खूनी खेल

Navi Mumbai Murder Case: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के वाशी इलाके में एक तरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे ने एक महिला के पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन वो उसने उसके प्रस्ताव को इनकार कर दिया था.

Advertisement
सिरफिरे ने एक महिला के पति को मौत के घाट उतार दिया. (Photo: Representational) सिरफिरे ने एक महिला के पति को मौत के घाट उतार दिया. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के वाशी इलाके में एक तरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे ने एक महिला के पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन वो उसने उसके प्रस्ताव को इनकार कर दिया था.

इससे नाराज होकर उसने उसके पति की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगा दिया. महिला ने शक के आधार पर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 21 वर्षीय अमीनुर अली अहमदअली मोल्ला के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (1) (हत्या) और 238 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की गई है.

एसीपी आदिनाथ बुधवंत ने बताया कि हत्या की ये वारदात 21 और 22 जुलाई की दरम्यानी रात को हुई. 25 वर्षीय महिला के 35 वर्षीय पति अबुबकर सुहादअली मंडल का आरोपी ने कत्ल कर दिया. वो महिला द्वारा शादी के प्रस्ताव को बार-बार ठुकराए जाने से नाराज था.

वारदात के बाद आरोपी ने पीड़ित के कपड़े और निजी सामान वाशी खाड़ी में फेंक दिए. उसके शव को छिपा दिया.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी और पीड़ित परिवार वाशी की एक झुग्गी बस्ती में रहते हैं. पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

उसकी निशानदेही के आधार पर मृतक अबुबकर मंडल का शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि हत्या की वजह आपसी रंजिश और प्रेम-प्रसंग हो सकता है.

बताते चलें कि एक तरफा प्रेम में अपराध का एक मामला मई में भी सामने आया था. यहां नवी मुंबई के उल्वा इलाके में 27 साल की एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.

आरोपी आधी रात को पीड़िता के घर में घुसा और उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गया. पीड़िता के पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement