Uttar Pradesh: घरेलू झगड़े में पत्नी ने की खुदकुशी, 13वीं के दिन पति ने भी लगाया मौत को गले

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक शख्स ने अपनी पत्नी की खुदकुशी के 13वें दिन फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. इस वजह से पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. उसकी मौत के बाद पति लगातार वियोग में चल रहा था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बहराइच,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक शख्स ने अपनी पत्नी की खुदकुशी के 13वें दिन फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. इस वजह से पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. उसकी मौत के बाद पति लगातार वियोग में चल रहा था. पत्नी की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार मान रहा था. यही वजह है कि उसने अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जिले के बौड़ी इलाके में एक व्यक्ति ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी ने घरेलू झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली थी. शंकरपुर बभनौटी गांव निवासी दीपक कुमार (25) की शादी करीब एक साल पहले अनीता (22) से हुई थी. अनीता ने 24 मार्च को खुदकुशी की थी. उसकी मौत के बाद दीपक  बहुत उदास था. वो अक्सर चुपचाप रहता और किसी से बात नहीं करता था.

स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सूरज सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार को अनीता की तेरहवीं की रस्म हुई. रस्म पूरी होने के बाद परिवार और दोस्त चले गए. अगली सुबह यानी शनिवार को दीपक का शव उसकी पत्नी की साड़ी के साथ छत से लटका हुआ मिला. प्रारंभिक जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. मौत के आसपास की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी गई है.
 
बताते चलें कि फरवरी में हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था. यहां एक दंपति ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मेरापुर मोहल्ले के निवासी रामू वर्मा (35) और उसकी पत्नी रूबी (27) के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद रामू अपने कमरे में जाकर सो गया, लेकिन उसकी पत्नी रूबी दूसरे कमरे में चली गई. इसके कुछ देर बाद उसने फांसीका फंदा लगाकर जान दे दी.

Advertisement

रामू जब उठा तो उसने देखा कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली तो उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी. तत्कालीन क्षेत्राधिकारी राजेश कमल ने बताया था कि घटना के समय दंपत्ति के दो बच्चे, चार वर्षीय प्रांशु और आरव (तीन) सो रहे थे. पत्नी और पति ने जिस वक्त यह कदम उठाया, उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. सीओ ने बताया कि पति-पत्नी ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर ली थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement