मॉडल के घर में छिपकर रह रहा था युवक, रात को बनाता था प्राइवेट वीडियो, अरेस्ट

पीछा करते-करते एक दिन शख्स महिला के घर में चोरी-छिपे घुस गया. वो 643 किमी का सफर पूरा कर महिला के घर तक पहुंचा था.

Advertisement
पुलिस ने किया शख्स को अरेस्ट (Photo: Somersworth Police Department) पुलिस ने किया शख्स को अरेस्ट (Photo: Somersworth Police Department)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • 600 किमी दूर तक किया महिला का पीछा
  • आखिर में हुआ गिरफ्तार

एक वेबसाइट पर मुलाकात के बाद शख्स ने महिला का पीछा करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं 600 किमी से अधिक की दूरी तय कर वो महिला के घर में चोरी-छिपे दाखिल भी हो गया. जब मॉडल सो जाती, तब वो रात में उसकी सोते हुए फोटो खींचता और वीडियो रिकॉर्ड करता. ये शख्स अब गिरफ्तार हो चुका है और उसने खुद पुलिस के सामने इस घटना के बारे में खुलासा किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला..  

Advertisement

दरअसल, ये मामला अमेरिका के New Hampshire का है. हाल ही में 20 वर्षीय मौरिसियो डेमियन-ग्युरेरो (Mauricio Damian-Guerrero) नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया. WCVB की रिपोर्ट के अनुसार, Pennsylvania के रहने वाले ग्युरेरो की एक वेबसाइट पर महिला से मुलाकात हुई थी. इसी के बाद ग्युरेरो ने उस महिला का पीछा करना शुरू कर दिया. 

सोते समय महिला की तस्वीरें ली थीं

पीछा करते-करते एक दिन वो महिला के घर में चोरी-छिपे घुस गया और छिपकर रहने लगा. ग्युरेरो 643 किमी का सफर पूरा कर महिला के घर तक पहुंचा था. पुलिस के अनुसार, उसने सोते समय महिला की तस्वीरें ली थीं. जांचकर्ताओं ने यह भी कहा कि ग्युरेरो ने कई बार घर में सेंध लगाई थी और सोते समय महिला के निजी पलों के वीडियो भी बनाए थे. 

आखिरकार, ग्युरेरो को महिला के घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, ग्युरेरो ने पुलिस के सामने यह भी स्वीकार किया कि उसने महिला की कार को एक ट्रैकिंग डिवाइस से ट्रैक करने की योजना बनाई थी. बीते सोमवार को सार्वजनिक किए गए अदालती दस्तावेजों के अनुसार ये बातें सामने आई हैं. 

Advertisement

ग्युरेरो को करीब 2 लाख रुपये की जमानत पर रिहा किया गया. हालांकि, वो पुलिस की निगरानी में रहेगा. उसके न्यू हैम्पशायर शहर से बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement