गर्लफ्रेंड के साथ होटल में ठहरने पहुंचा शादीशुदा शख्स, दिखाया पत्नी का आधार कार्ड, केस दर्ज

महाराष्ट्र के पुणे में गुजरात का एक कारोबारी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुकने आया था. लेकिन उसने वहां चेक-इन के लिए अपनी पत्नी के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया. जब इस बारे में शख्स की पत्नी को पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पुणे,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST
  • गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुकने आया था कारोबारी
  • पत्नी का आधार कार्ड इस्तेमाल कर किया चेक-इन
  • पत्नी ने पति के खिलाफ करवाई पुलिस में शिकायत दर्ज

महाराष्ट्र के पुणे में एक शादीशुदा शख्स को होटल में गर्लफ्रेंड के साथ ठहरना काफी महंगा पड़ गया. दरअसल, होटल में चेक-इन के लिए उसने अपनी पत्नी के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन इस चक्कर में वह बुरी तरह फंस गया. पत्नी की शिकायत पर पति व उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

पुणे के हिंजेवाड़ी पुलिस थाने में आरोपी व उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी गुजरात कारोबारी है और उसकी पत्नी एक कंपनी में डायरेक्टर है.

Advertisement

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पत्नी ने अपने पति की एसयूवी में जीपीएस फिट करा दिया था. इसके जरिए उसने पता लगाया कि वह उसे धोखा दे रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल नवंबर में आरोपी ने अपनी पत्नी को बताया कि वह कारोबारी यात्रा के सिलसिले में बेंगलुरु में है. इसके बाद जब पत्नी ने लोकेशन चेक की तो एसयूवी पुणे में निकली.

पत्नी ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाए
पुलिस ने बताया कि इस पर कारोबारी की पत्नी को शक हुआ तो उसने होटल में संपर्क किया. होटल के स्टाफ ने सूचित किया कि यह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ होटल में आया है. इसके बाद पत्नी ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाए तो पता चला कि उसके पति ने उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए किसी अन्य महिला के साथ होटल में चेक इन किया था.

Advertisement

पति और गर्लफ्रेंड फरार
पुलिस ने बताया कि पति व उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ भादंवि की धारा 419 (धोखाधड़ी) में केस दर्ज किया गया है. दोनों फिलहाल फरार हैं और उनका पता लगाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement