मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैवानियत भरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कुत्ते को बुरी तरह से लाठी से पीट रहा है. इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो आरोपी ने उसके सिर पर जोर से पत्थर फेंक दिया और कुत्ते की मौके पर मौत हो गई. यह वीडियो हजीरा के न्यू नरसिंह नगर का बताया जा रहा है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है.
कुत्ते पर लाठी से किया ताबड़तोड़ हमला
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कुत्ता सड़क पर बैठा हुआ है. अचानक एक युवक आता है और उस पर लाठी से हमला कर देता है. लाठी से कई वार होने के बाद कुत्ता बेसुध हो जाता है. फिर भी युवक का मन नहीं भरता और वो कुत्ते के सिर पर बड़े से पत्थर से वार कर देता है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का महौल पैदा हो गया है.
कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई
मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एनिमल लवर्स ने मामले की शिकायत हजीरा थाना पुलिस में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज कराई है. कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने वाले की पहचान की जा रही है. आरोपी आसपास के इलाके का रहने वाला है.
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
एनिमल लवर्स द्वारा एसपी ग्वालियर से मिलकर गुरुवार को मामले की शिकायत की गई है. हजीरा थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि फुटेज के आधार पर कुत्ते को बेरहमी से पीटने वाले की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
सर्वेश पुरोहित