MP: युवक ने पहले स्ट्रीट डॉग को लाठी से पीटा फिर सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, वीडियो वायरल

ग्वालियर से एक हैवानियत भरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कुत्ते को बुरी तरह से लाठी से पीट रहा है. इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो आरोपी ने उसके सिर पर जोर से पत्थर फेंक दिया और कुत्ते की मौके पर मौत हो गई.

Advertisement
युवक ने स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर मार डाला युवक ने स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर मार डाला

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर ,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • स्ट्रीट डॉग को पहले लाठी से पीटा
  • सिर पर पत्थर मारकर कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैवानियत भरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कुत्ते को बुरी तरह से लाठी से पीट रहा है. इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो आरोपी ने उसके सिर पर जोर से पत्थर फेंक दिया और कुत्ते की मौके पर मौत हो गई. यह वीडियो हजीरा के न्यू नरसिंह नगर का बताया जा रहा है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है. 

Advertisement

कुत्ते पर लाठी से किया ताबड़तोड़ हमला

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कुत्ता सड़क पर बैठा हुआ है. अचानक एक युवक आता है और उस पर लाठी से हमला कर देता है. लाठी से कई वार होने के बाद कुत्ता बेसुध हो जाता है. फिर भी युवक का मन नहीं भरता और वो कुत्ते के सिर पर बड़े से पत्थर से वार कर देता है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का महौल पैदा हो गया है.

कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई  

मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एनिमल लवर्स ने मामले की शिकायत हजीरा थाना पुलिस में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज कराई है. कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने वाले की पहचान की जा रही है. आरोपी आसपास के इलाके का रहने वाला है.

Advertisement

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी  

एनिमल लवर्स द्वारा एसपी ग्वालियर से मिलकर गुरुवार को मामले की शिकायत की गई है. हजीरा थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि फुटेज के आधार पर कुत्ते को बेरहमी से पीटने वाले की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement