फर्जी पासपोर्ट-वीजा रैकेट का भंडाफोड़, दुबई से लौटा शख्स एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

फर्जी पासपोर्ट और वीजा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि पंजाब के लुधियाना में फर्जी वीजा के एक मामले में बेग का नाम सामने आने के बाद उसके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया था.

Advertisement
प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

दिल्ली पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट और वीजा रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए बेंगलुरु से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि सादिकुल्ला बेग नाम के शख्स को गुरुवार को दुबई से लौटने पर बेंगलुरु हवाई अड्डे से पकड़ा गया है.

गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने कहा कि पंजाब के लुधियाना में फर्जी वीजा के एक मामले में बेग का नाम सामने आने के बाद उसके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया था.

Advertisement

रंगनानी ने कहा, 'बेंगलुरु हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने भारत में उसके उतरते ही सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया.'

फर्जी वीजा मामले का जिक्र करते हुए, रंगनानी ने कहा कि लुधियाना के हरविंदर सिंह धनोआ के रूप में पहचाने जाने वाले यात्री को कुछ महीने पहले एक एजेंट मुस्कान उर्फ ​​मनप्रीत कौर द्वारा दिए गए फर्जी कनाडाई वीजा पर यात्रा करते हुए पाया गया था.

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया, जिसने खुलासा किया कि उसने बेंगलुरु स्थित एक अन्य एजेंट सादिकुल्ला बेग को इसके लिए 5 लाख रुपये का भुगतान किया था.

उन्होंने कहा कि कई पुलिस छापे में बेग का उस वक्त नहीं पकड़ा जा सका था जिसके बाद उसके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि बेग ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि फर्जी वीजा स्टिकर उसे दुबई स्थित एक एजेंट ने उपलब्ध कराया था.

Advertisement

अधिकारी ने आगे कहा कि बेग ने पुलिस को बताया कि उसने और उसके सहयोगियों ने आसानी से पैसा कमाने के लिए लोगों को धोखा दिया. आगे की जांच के दौरान, उस व्यक्ति का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया. 

अधिकारी ने कहा, इसमें 1.5 लाख रुपये थे और बेग ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने बाकी पैसे अपने रिश्तेदारों को ट्रांसफर कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह के अन्य मामलों में उसकी संभावित संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे के प्रयास जारी हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement