कैंसर मरीज के साथ बलात्कार, गर्भवती होने पर वारदात का खुलासा, मददगार ही निकला आरोपी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 13 वर्षीय कैंसर की एक मरीज के साथ बलात्कार की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस वारदात का खुलासा तब हुआ, जब वो गर्भवती हो गई. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement
कैंसर की एक मरीज के साथ बलात्कार की दिल दहला देने वाली घटना. (प्रतीकात्मक तस्वीर) कैंसर की एक मरीज के साथ बलात्कार की दिल दहला देने वाली घटना. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 13 वर्षीय कैंसर की एक मरीज के साथ बलात्कार की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस वारदात का खुलासा तब हुआ, जब वो गर्भवती हो गई. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

सहायक पुलिस आयुक्त शैलेश काले ने बताया कि 29 वर्षीय आरोपी को गुरुवार को बिहार से गिरफ्तार किया गया. वो पीड़ित लड़की के परिवार के ही गांव का रहने वाला है. उसने दो महीने पहले बदलापुर में उनके लिए किराए के घर की व्यवस्था की थी. उनके इलाज में मदद कर रहा था. इसी दौरान उसने पीड़ित की मजबूरी का फायदा उठाया. वो जब भी घर में अकेली होती, उसे अपनी हवस का शिकार बनाता. पीड़िता डर की वजह से चुप रही.

पुलिस अधिरकारी ने बताया कि पीड़िता मुंबई के एक अस्पताल में कीमोथेरेपी करवा रही थी. वहां नियमित जांच के दौरान पता चला कि वो गर्भवती है. इसके बाद जब परिजनों ने पूछताछ की तो उसने आपबीती सुना दी. वारदात की जानकारी होने पर परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. इधर आरोपी इसकी भनक लगते ही बिहार भाग गया. पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया.

Advertisement

वरिष्ठ निरीक्षक किरण बलवाडकर ने बताया कि सबूतों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी को ट्रैक करके बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने बताया कि पीड़िता के परिवार के लिए बदलापुर में रहने की व्यवस्था की थी. उसके इलाज में मदद कर रहा था. इस दौरान उसने उसके साथ बलात्कार किया. फिलहाल उसे गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बताते चलें कि फरवरी में ठाणे जिले के भिवंडी में 22 वर्षीय एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की वारदात सामने आई थी. यहां छह लोगों ने पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ दो बार गैंगरेप किया था. इसके बाद उसे गंभीर हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. पीड़िता की तहरीर के आधार पहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. पीड़िता परिवार के साथ रहती थी.

जानकारी के मुताबिक, वारदात की रात उसने भाई को कॉल किया था. उसने कहा कि वो किसी परेशानी में है. वो उसे बचाने के लिए आ जाए. इसके बाद लड़की अपने भाई के बताए हुए जगह पर पहुंची, तो वहां से छह लोग मौजूद थे. उन्होंने पहले पीड़िता, उसके भाई और उसे लाने वाले ऑटोरिक्शा चालक की बुरी तरह पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़िता को बंधक बना लिया. इसके बाद आरोपियों ने पूरी रात उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. 

Advertisement

इस दौरान उन्होंने नागांव में एक स्कूल के पास और फातिमानगर में एक पिकअप वैन के अंदर उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद पीड़िता वहां से भागने में किसी तरह सफल रही. उसने अपने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे लोग थाने पहुंचे. इस मामले में पहले भिवंडी तालुका पुलिस थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद शांति नगर थाने को केस सौंप दिया गया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement