महाराष्ट्र में सोलापुर ज़िले के अक्कलकोट में एक दिन पहले संभाजी ब्रिगेड के नेता प्रवीण गायकवाड़ पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को कई संगठनों ने लातूर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
दरअसल, संभाजी ब्रिगेड के नेता प्रवीण गायकवाड़ के साथ रविवार को शिव धर्म फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की और उन पर स्याही फेंकी थी. गायकवाड़ ने 19वीं सदी के एक प्रतिष्ठित संत स्वामी समर्थ के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी की थी, जिनकी समाधि अक्कलकोट में है.
पीटीआई के मुताबिक, लातूर में सुबह 11 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर मराठा क्रांति मोर्चा, संभाजी ब्रिगेड, जिजाऊ ब्रिगेड, मराठा सेवा संघ, वीर भगत सिंह विद्यार्थी परिषद, प्रगतिशील युवा संघ, स्वाभिमानी मुस्लिम संगठन आदि संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह हमला प्रगतिशील विचारों का प्रचार करने वालों के खिलाफ सांप्रदायिक ताकतों की साजिश है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या हमलावर भाजपा से जुड़े हैं, इस आरोप को सत्तारूढ़ पार्टी ने पहले ही खारिज कर दिया था.
प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक को वापस लेने की भी मांग की, जिसे हाल ही में मानसून सत्र के दौरान विधानसभा और विधान परिषद द्वारा पारित किया गया था. उनका दावा है कि यह विधेयक बुद्धिजीवियों और सरकार विरोधियों की आवाज़ दबाने के लिए है.
aajtak.in