Maharashtra: विदेशी नागरिकों को किराए पर दी संपत्ति, नियमों का उल्लंघन करने वाले 25 लोग गिरफ्तार

पुलिस के हवाले से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, ऐसे संपत्ति मालिकों को अपने परिसर किराए पर देने के 24 घंटे के भीतर पुलिस को सूचित करना होगा. मौजूदा कानूनों के अनुसार, नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisement
25 संपत्ति मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है 25 संपत्ति मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है

aajtak.in

  • पालघर,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में विदेशी नागरिकों को अपने परिसर किराए पर देने वाले दो दर्जन से ज्यादा संपत्ति मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इल्जाम है कि इन लोगों ने विदेशी नागरिकों को किराएदार रखते वक्त नियमों का पालन नहीं किया. इसी आरोप के चलते 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पालघर पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह कार्रवाई उन संपत्ति मालिकों के खिलाफ अमल में लाई गई है, जिन्होंने मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा (पूर्व) में तुलिंज पुलिस थाना इलाके में आवासीय या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए अपने परिसर विदेशियों को किराए पर दे दिए थे.

Advertisement

पुलिस के हवाले से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, ऐसे संपत्ति मालिकों को अपने परिसर किराए पर देने के 24 घंटे के भीतर पुलिस को सूचित करना होगा. मौजूदा कानूनों के अनुसार, नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है.

पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि, धाराओं के बारे में व्यापक प्रचार और बार-बार दी गई चेतावनियों के बावजूद, संपत्ति मालिक नियमों का पालन करने में नाकाम रहे. इसी वजह से उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement