पालघर में वहशी बने दो बेटे, बुजुर्ग मां-बाप को मारपीट कर घर से निकाला, FIR दर्ज

इस मामले में पहले भी आए दिन आरोपी बेटे अपने बूढ़े मां-बाप के साथ बदसलूकी करते रहते थे. अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. सोमवार को पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई.

Advertisement
पुलिस ने इस संबंध आरोपी बेटों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है (Photo- Gork) पुलिस ने इस संबंध आरोपी बेटों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है (Photo- Gork)

aajtak.in

  • पालघर,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक 70 वर्षीय दंपत्ति को उनके दो बेटों ने मारपीट करके घर से निकाल दिया. इससे पहले भी आए दिन आरोपी बेटे अपने बूढ़े मां-बाप के साथ बदसलूकी करते रहते थे. अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. सोमवार को पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई.

पालघर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों बेटों और उनकी पत्नियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

पुलिस अफसर ने पीटीआई को बताया कि 70 वर्षीय पीड़ितों पर 16 जून को वसई के पाटिल अली इलाके में आरोपियों ने बार-बार हमला किया और मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपत्ति के पास जाने के लिए कोई जगह नहीं थी और उन्हें एक स्थानीय एनजीओ के स्वयंसेवक ने अस्थायी आश्रय प्रदान किया है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन मामले की जांच की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement