नशा करने वाले किस स्तर तक जाएंगे, इसकी कोई सीमा नही है. महाराष्ट्र में बिना डॉक्टर की पर्ची के मेडिकल वाले ने कफ सिरप (cough syrup) देने से मना कर दिया तो दो लोग केमिस्ट की दुकान में घुस गए और मारपीट कर दी. आरोपियों ने जमकर तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ की ये पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना कल्याण के पास बनेली इलाके की है. यहां एक केमिस्ट ने डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना कफ सिरप देने से मना कर दिया तो शराब के नशे में धुत दो युवकों ने मेडिकल सेंटर में तोड़फोड़ कर दी. नशे के आदी युवक की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
डॉक्टर का पर्चा लाने को कहा तो कर दी मारपीट
आधी रात में दो युवक डॉ. अंबेडकर चौक स्थित वेलकम मेडिकल में पहुंचे थे. उन्होंने मेडिकल वाले से कफ सिरप मांगी. मेडिकल चालक ने कहा कि वह डॉक्टर की अनुमति के बिना दवा नहीं दे सकता और उसे डॉक्टर का पर्चा लाने के लिए कहा. आरोप है कि शराब के नशे में धुत दोनों युवकों ने मेडिकल चालक को जमकर लात-घूंसों से पीटा. मेडिकल काउंटर और दो फ्रिज को तोड़ दिया. काउंटर पर दवाएं फेंक दीं. इस मामले में टिटवाला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मिथिलेश गुप्ता