बीमा के 37.44 करोड़ के लिए दूसरे शख्स को कोबरा से कटवाकर मारा, दिखाया अपनी मौत

बीमा के 37.44 करोड़ रुपये हड़पने के चक्कर में एक 54 वर्षीय शख्स ने बीमा की रकम हड़पने के लिए खुद के मौत की साजिश रची और इसके लिए एक मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स को कोबरा से कटवाकर मार डाला.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • मुख्य आरोपी समेत 5 लोग गिरफ्तार
  • बीमा कंपनी के शक पर हुआ खुलासा

बीमे के 37.44 करोड़ रुपये हड़पने के चक्कर में महाराष्ट्र में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. एक 54 वर्षीय शख्स ने बीमा की रकम हड़पने के लिए खुद के मौत की साजिश रची और इसके लिए एक मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स को कोबरा से कटवाकर मार डाला. बीमा कंपनी को इस मामले में शक हुआ, इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Advertisement

दरअसल, अहमदनगर जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या और अपनी मौत का फर्जीवाड़ा करने के आरोप में 54 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की हत्या में मुख्य आरोपी की मदद करने वाले चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

क्या है मामला

वारदात इस साल अप्रैल में अहमदनगर जिले की अकोले तहसील के राजूर गांव में हुई थी. अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक मनोज पाटिल ने कहा, 'मुख्य आरोपी प्रभाकर वाघचौरे पिछले 20 साल से अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे थे, उन्होंने एक अमेरिकी फर्म से 50 लाख डॉलर का जीवन बीमा लिया था.'

एसपी मनोज पाटिल ने कहा, 'आरोपी जनवरी 2021 में भारत आया और अहमदनगर जिले के एक गांव धमनगांव पाट में अपने ससुराल में रहने लगा. इसी दौरान वाघचौरे ने कथित तौर पर खुद को कागजों में मारने की साजिश रची और इसके लिए उसने एक शख्स की कोबरा से कटवाकर हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, साजिश को सफल बनाने के लिए वाघचौरे फिर राजूर गांव चले गए और किराए के मकान में रहने लगे. उन्होंने अन्य आरोपियों से कोबरा खरीदवाया और एक शख्स को कटवा दिया. यह सुनिश्चित करने के बाद कि वह मर चुका है, वे उसे अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने उस शख्स का नाम अपना बताया.

आरोपियों ने अधिकारियों को बताया कि पीड़ित यूएसए से आया था और अपने परिवार के सदस्यों के साथ गांव में रह रहा था. एसपी ने कहा, 'उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य कानूनी दस्तावेज हासिल किए और उन्हें यूएसए भेज दिया, जहां उनके बेटे ने बीमा के लिए आवेदन किया. यहां वाघचौरे और अन्य लोगों ने उस व्यक्ति का अंतिम संस्कार भी किया.'

एसपी मनोज पाटिल ने कहा कि अमेरिका स्थित फर्म को संदेह हुआ क्योंकि वाघचौरे ने उन्हें पहले भी धोखा देने की कोशिश की थी. फर्म ने दावे की पुष्टि के लिए जांचकर्ताओं को भारत भेजा और हमसे संपर्क किया, जांच के दौरान पूरी साजिश का खुलासा हुआ. फिर गुजरात के वडोदरा से वाघचौरे को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement