सतना: बदमाशों ने ब्लास्ट कर उड़ाया ATM, फिर रुपयों से भरा कैश बॉक्स लेकर हुए फरार

ये घटना 3 बजे रात की बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, फिलहाल कितने रुपये की लूट हुई है ये पता नहीं चल सका है.

Advertisement
बदमाशों ने ब्लास्ट कर उड़ाया एटीएम, फिर रुपयों से भरा कैश बॉक्स लेकर हुए फरार. बदमाशों ने ब्लास्ट कर उड़ाया एटीएम, फिर रुपयों से भरा कैश बॉक्स लेकर हुए फरार.

योगितारा दूसरे

  • सतना,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • सतना जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर बिरसिंहपुर का मामला
  • एटीएम को ब्लास्ट करने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
  • बिरसिंहपुर में एक्सिस बैंक के एटीएम को बदमाशों ने बनाया निशाना

मध्य प्रदेश के सतना जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर बिरसिंहपुर में अज्ञात बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम को ब्लास्ट कर उड़ा दिया और उसके बाद नकदी से भरा कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल, ये घटना 3 बजे रात की बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, फिलहाल कितने रुपये की लूट हुई है ये पता नहीं चल सका है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि सतना जिले के बिरसिंहपुर में एक्सिस बैंक के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया है. एटीएम को ब्लास्ट कर बदमाशों ने उसके परखच्चे उड़ा दिए और फिर एटीएम के कैश बॉक्स को ले उड़े. एटीएम को ब्लास्ट करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस उसकी छानबीन कर रही है.

देखें: आजतक LIVE TV 

दरअसल, एटीएम बूथ के सामने मौजूद एक दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसमें धमाके की पूरी वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में एक शख्स दिखता है जो एटीएम में विस्फोटक लगाकर बाहर निकलता है और कमरे की दाहिने ओर खड़े वाहन में चढ़ जाता है. कुछ सेकंड बाद ही एक जोर का धमाका होता है और एटीएम के परखच्चे उड़ जाते हैं. जिसके बाद एक-एक कर दो लोग एटीएम के अंदर जाकर कैश बॉक्स चुराकर कर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement