राजस्थान: प्रेमी ने किया शादीशुदा प्रेमिका और उसके बेटे का मर्डर, कुएं में मिले शव

प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है. महिला शादीशुदा थी और उसका दो साल का एक बेटा था. पति से अनबन के चलते महिला अपने पीहर ही रहती थी. महिला का एक प्रेमी भी था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • प्रतापगढ़,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • प्रेमी ने महिला की गला रेतकर की हत्या
  • महिला के बेटे को भी बेरहमी से मार डाला
  • पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका और उसके दो साल के बेटे का बेरहमी से मर्डर कर दिया. यहां अरनोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों उन्हें एक महिला और उसके दो साल के बेटे की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. लेकिन शनिवार को दोनों के शव साखथली खुर्द गांव में एक कुएं के अंदर पड़े मिले.

Advertisement

पुलिस ने दोनों की हत्या के आरोप में मृतक महिला के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम भेरूलाल डांगी है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला रुक्मणि देवी की अक्सर अपने पति से लड़ाई होती थी. जिसके चलते रुक्मणि देवी अपने पीहर चंदेरा पड़ाव में ही रह रही थी. रुक्मणि का 2 साल का बेटा दीपक भी उसके ही साथ रह रहा था. इसी बीच उसका अफेयर भेरूलाल के साथ शुरू हो गया. वह अक्सर उसके साथ घूमती रहती थी.

गला रेतकर की महिला की हत्या

लेकिन कुछ दिनों पहले ही रुक्मणि देवी भेरूलाल के साथ साखथली खुर्द आई थी. जहां इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई. लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि भेरूलाल ने गुस्से में रुक्मणि देवी की गला रेतकर हत्या कर दी. बाद में रुक्मणि के बेटे दीपक को भी उसके शव के साथ बांधकर जिंदा ही कुएं में फेंक दिया. जिससे दीपक की भी मौत हो गई.

Advertisement

आरोपी से की जा रही पूछताछ 

फिलहाल पुलिस ने रुक्मणि देवी और दीपक के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है. और दोनों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, आरोपी भेरूलाल से पुलिस पूछताछ कर रही है.

(इनपुट: संजय जैन मुंगाना)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement