कोलकाता: गर्लफ्रेंड और माता-पिता के हत्यारोपी उदयन दास को आजीवन कारावास

आकांक्षा शर्मा की दर्दनाक हत्या के बाद उनके शव को एक मेटल के बक्से में बंद कर दिया गया था. आरोपी ने घटना को छुपाने के लिए बक्से पर ईंट पत्थर डाल दिए थे. बाद में यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया गया था. फास्ट ट्रैक कोर्ट में सेशंस जज ने दास को दोषी करार दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • आकांक्षा शर्मा हत्या मामले में हुई सजा
  • बंगाल की स्थानीय अदालत का फैसला
  • फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा था मामला

पश्चिम बंगाल में एक स्थानीय अदालत ने उदयन दास को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. उदयन दास आकांक्षा शर्मा मर्डर केस का मुख्य आरोपी है. आकांक्षा शर्मा बांकुड़ा जिले की रहने वाली थीं जिनकी हत्या 2017 में कर दी गई थी.

आकांक्षा शर्मा की दर्दनाक हत्या के बाद उनके शव को एक मेटल के बक्से में बंद कर दिया गया था. आरोपी ने घटना को छुपाने के लिए बक्से पर ईंट पत्थर डाल दिए थे. बाद में यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया गया था. फास्ट ट्रैक कोर्ट में सेशंस जज ने दास को दोषी करार दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सुशांत केस में वॉट्सऐप चैट ने खोले कई राज, कल से अबतक ड्रग्स को लेकर हुए ये खुलासे 

इस मामले के सरकारी वकील ने सजा के बारे में बताया, "कोर्ट ने आज आरोपी को आईपीसी की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई. उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. उदयन दास अगर जुर्माना नहीं चुकाएगा तो उसे छह महीने और जेल की सजा काटनी पड़ेगी." इससे पहले दास ने अपने माता-पिता की भी कथित तौर पर हत्या कर दी थी. इन तीनों हत्याओं के बाद लोग उदयन दास को 'सीरियल किलर' बोलने लगे थे.

बता दें, उदयन दास के खिलाफ तीन राज्यों में केस दर्ज हैं. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में अपहरण, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रेमिका आकांक्षा की हत्या और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपने माता-पिता की हत्या और धोखाधड़ी का मामला शामिल है. दरअसल, उदयन दास ने अपने माता-पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और फिर उनके शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement