UP: लखनऊ में थाने के अंदर वकीलों ने जमकर काटा बवाल, साथी को छुड़ाने के लिए किया हंगामा, Video

लखनऊ में वकीलों के पुलिस स्टेशन में घुसकर हंगामा करने का मामला सामने आया है. विवाद की शुरुआत एक हादसे से हुई, जिसमें एक कार का एक बस के साथ एक्सीडेंट हो गया. पुलिस दोनों पक्षों को लेकर पुलिस स्टेशन आ गई, लेकिन कुछ ही देर में वकीलों की भीड़ पुलिस स्टेशन पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया. दरअसल, कार एक वकील की थी.

Advertisement
पुलिस स्टेशन में हंगामा करती वकीलों की भीड़. पुलिस स्टेशन में हंगामा करती वकीलों की भीड़.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वकीलों ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर जमकल हंगमा किया. अपने साथी को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे वकीलों ने जमकर बवाल काटा. वकील अपने साथी को छुड़ाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी काफी समय तक हंगामा कर रहे वकीलों को समझाने का प्रयास करते रहे. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि एक प्राइवेट वाहन और सिटी बस का एक्सीडेंट हुआ. इस घटना के बाद ही विवाद शुरू हुआ. विवाद बढ़ता देख पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को लेकर विभूति खंड पुलिस स्टेशन पहुंच गई.

बस और कार की हो गई थी टक्कर

थाने में पुलिसकर्मी मामले को शांत कराकर दोनों पक्षों का मेडिकल करवाने की कार्रवाई में जुटे हुए थे. इस दौरान ही वकीलों का समूह पुलिस स्टेशन पहुंच गया. दरअसल, प्राइवेट वाहन एक वकील का था. थाने पहुंचे वकील के साथियों ने जमकर बवाल करना शुरू कर दिया. वकीलों की भीड़ थाने से अपने साथी को छुड़ाने की कोशिश कर रही थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

इस घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि थाने के अंदर काफी सारे लोगों की भीड़ मौजूद है. लोग इस दौरान झूमा-झटकी और हंगामा कर रहे हैं. पुलिस कई लोगों को पकड़कर समझाने की कोशिश कर रहे हैं. कई पुलिसकर्मी इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल से शूट कर रहे हैं.

Advertisement

कानपुर में भी आया था ऐसा ही केस

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में 7 फरवरी को सामने आया था. यहां वकीलों ने एक बीएसएफ जवान के साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जवान जम्मू कश्मीर में तैनात था और अपने ससुराल कानपुर आया था.

पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

विवाद गाड़ी ठीक तरीके से पार्किंग में न लगाने के कारण हुआ. मौके पर मौजूद अधिवक्ता से जवान की कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई. थोड़ी देर में वकील के कुछ और साथी आए और जवान को पीटना शुरू कर दिया. लोग आसपास खड़े देखते रहे और वीडियो बनाते रहे थे. लेकिन कोई आगे निकल कर लोगों को रोकने नहीं आया.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement