लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, 25000 का था इनाम

दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. उस आरोपी पर 25 हजार का इनाम था, पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. मुंंडका डबल मर्डर मामले में तो उसकी सक्रिय भूमिका बताई गई. पुलिस अब उससे आगे की पूछताछ करने वाली है.

Advertisement
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार कर लिया है. एक एनकाउंटर में पुलिस ने उसे पकड़ लिया है, उस पर 25 हजार का इनाम भी जारी था. बड़ी बात ये है कि उस शार्प शूटर का हाथ मुंडका डबल मर्डर में था और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी. सोमवार को एक एनकाउंटर में उसकी गिरफ्तारी कर ली गई और उसके दो और साथियों को भी गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

कई मामलों में आरोपी शार्प शूटर

मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. ये शार्प शूटर लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई और जितेंद्र गोगी की गैंग के लिए काम कर रहा था. जुर्म की दुनिया का ये पुराना खिलाड़ी था जिस पर 9 हत्याएं. किडनैपिंग और चोरी-चकारी का आरोप था. कई मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी, कई मौकों इसे लेकर इनाम राशि भी घोषित की गई. लेकिन हर बार ये चकमा देने में कामयाब रहता था. इस बार पुलिस ने एक तय रणनीति के तहत जाल बिछाया और इसकी गिरफ्तारी हो गई. अब पूछताछ में ये और कौन से खुलासे करता है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है. पुलिस ने इस शार्प शूटर के साथ दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनकी भी किसी कॉन्ट्रैक्ट किलिंग में सक्रिय भूमिका रही है.

Advertisement

कई मामलों से उठेगा पर्दा

दिल्ली पुलिस के लिए ये एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. अभी तक इस गिरफ्तारी पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है, एनकाउंटर को लेकर भी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. लेकिन माना जा रहा है कि इस शार्प शूटर की गिरफ्तारी से कई और मामलों में बड़ा ब्रेकथ्रू मिल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement