कोलकाताः फर्जी IAS और नकली वकील के बाद फर्जी डीएसपी गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

समरेश महता ने आरोप लगाया कि राणा सहित चार लोगों ने उसे नौकरी का झांसा दिया था. राणा ने खुद को डिप्टी एसपी बताते हुए उसे पश्चिम बंगाल पुलिस में होमगार्ड के रूप में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली थी.

Advertisement
पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST
  • कोलकाता में पहले पकड़ा गया था फेक आईएएस
  • फिर पकड़ा गया सीबीआई का नकली वकील
  • और अब पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी डिप्टी एसपी

कोलकाता में एक फर्जी आईएएस अधिकारी और एक नकली सीबीआई वकील की गिरफ्तारी के बाद अब एक नकली पुलिस उपाधीक्षक कोलकाता पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गुरुवार को पुलिस ने फर्जी डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया. फेक पुलिस ऑफिसर समेत चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. जो लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग लिया करते थे.

फर्जी डीएसपी की पहचान मसूद राणा के तौर पर हुई है. उसे मिलाकर कुल चार व्यक्तियों को नौकरी दिलाने की आड़ में लोगों को चूना लगाने आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पश्चिमी मिदनापुर के सालबोनी निवासी समरेश महता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था. 

Advertisement

समरेश महता ने आरोप लगाया कि राणा सहित चार लोगों ने उसे नौकरी का झांसा दिया था.  राणा ने खुद को डिप्टी एसपी बताते हुए उसे पश्चिम बंगाल पुलिस में होमगार्ड के रूप में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली थी. 

इसे भी पढ़ें-- दिल्ली में 2 अवैध कॉल सेंटर बेनकाब, अमेरिकी नागरिकों को बनाते थे शिकार, 93 गिरफ्तार

कोलकाता के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने शिकायतों के नाम पर और नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से 35 लाख रुपये की नकदी वसूली थी और उन्हें होमगार्ड के रूप में खाकी टोपी और बेल्ट के साथ फर्जी और जाली नियुक्ति पत्र भी दिए थे.

कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वॉड ने मध्य कोलकाता के एक होटल से मसूद राणा, सुभ्रो नाग रॉय, रबी मुर्मू और परितोष बर्मन नाम के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 1.85 लाख रुपये नकद, मसूद राणा के नाम पर डिप्टी एसपी का फर्जी आईडी कार्ड, एचजी के पद के लिए फर्जी व जाली नियुक्ति पत्र, खाकी बेरेट कैप और बेल्ट आदि सामान और दस्तावेज बरामद किए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement