दिल्ली: युवक पर हमलावर ने किए चाकू से वार, हाथ से रोका तो हथेली में फंसा

युवक पर उस समय हमला किया गया, जब वह अकेला था. लगातार चाकू से तीन वार किए गए. युवक की हथेली में चाकू आर-पार होकर फंस गया. डॉक्टर चाकू को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST
  • शकरपुर में हुआ युवक पर हमला 
  • मरा जानकर फरार हुआ आरोपी 
  • पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती 

दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया. हमलावार ने तीन बार चाकू से उस पर प्रहार किया. तीसरी बार के प्रहार में युवक ने अपनी हथेली आगे बढ़ाई. चाकू युवक की हथेली को पार करता हुआ फंस गया. इस दौरान आरोपी मौके से भाग निकला. पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर घायल युवक की हथेली से चाकू निकालने का प्रयास कर रहे हैं. 

Advertisement

घायल युवक का नाम वसीम उर्फ मोगली बताया जा रहा है. वसीम ने बताया कि वह शकरपुर इलाके में जा रहा था. वहीं पर मैक्स नाम का युवक आया. उसने वसीम पर चाकू से हमला बोल दिया. एक के बाद एक वसीम पर चाकू से तीन वार किए गए. वह जान बचाकर मौके से भागा, लेकिन आरोपी पीछा करता रहा.

इस दौरान आरोपी ने फिर से चाकू से वार किया. आखिरी वार को रोकने के लिए वसीम ने अपना हाथ बढ़ाया, तो चाकू उसकी हथेली को पार कर गया और वहीं फंसा रह गया. आरोपियों ने उसे जमकर पीटा और मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही नेताजी सुभाष प्लेस इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घायल वसीम को पास के ही भगवान महावीर अस्पताल लेकर पहुंची. यहां डॉक्टरों ने हथेली से चाकू निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

Advertisement

इसके बाद डॉक्टर ने वसीम की गंभीर हालत देखते हुए उसे सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement