Kerala Crime: कॉन्वेंट में फंदे पर लटकी मिली नन की लाश, पुलिस ने जताया ये शक

तमिलनाडु की रहने वाली 33 साल की वो नन सोमवार की देर शाम कॉन्वेंट में मौजूद अपने कमरे में फंदे से लटकी पाई गई. हालांकि पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
नन के कमरे से पुलिस को एक सुराग मिला है (फोटो-Grok AI) नन के कमरे से पुलिस को एक सुराग मिला है (फोटो-Grok AI)

aajtak.in

  • कोल्लम,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

केरल के कोल्लम में मौजूद एक कॉन्वेंट में एक नन की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. तमिलनाडु की मूल निवासी 33 वर्षीय महिला सोमवार शाम कॉन्वेंट में मौजूद अपने कमरे में फंदे से लटकी पाई गई. पुलिस ने मंगलवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी. 

कोल्लम (पूर्व) पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस नन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

पुलिस अफसर ने आगे बताया कि उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, लेकिन उसमें केवल यह संकेत दिया गया है कि वह मनोवैज्ञानिक समस्याओं से पीड़ित थी. अब पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement