केरल के कोट्टायम में स्थित एक शेल्टर होम से 9 बच्चे लापता हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये बच्चे सुबह से ही लापता है. बच्चे कोट्टायम के मंगनम में एक निजी आश्रय गृह से लापता हुए है. हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को ढूंढ निकाला है.
इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के मुताबिक यह एक निजी NGO है. जो कि महिला समाख्या योजना के तहत संचालित किया जाता है. ये आश्रय गृह बाल कल्याण समिति के अधीन काम कर रहा था.
सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब आश्रय गृह के लोग बच्चों को जगाने गए, तो बच्चे गायब मिले. इसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं, कोट्टायम के ईस्ट पुलिस स्टेशन में बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. सभी 9 बच्चे विभिन्न मामलों में इस आश्रय गृह में रखे गए थे.
कोट्टायम पुलिस प्रमुख के कार्तिक ने बताया कि इस केस की जांच शुरू कर दी गई है. बच्चे कहां और क्यों गए. इसकी जांच विशेष जांच टीम कर रही है. हम जल्द ही बच्चों को ढूंढ लेंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा संबंधी कोई समस्या होने पर हम पूछताछ करेंगे. हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों का पता लगाना है. साथ ही ये भी इन्वेस्टिगेट करना है कि उन्होंने शेल्टर होम क्यों छोड़ा.
जानकारी के मुताबिक आश्रय गृह से लापता सभी 9 बच्चों को पुलिस ने एर्नाकुलम के कूटट्टुकुलम से ढूंढ निकाला है. बच्चे जहां मिले हैं, वह उनमें से किसी के रिश्तेदार का घर है.
ये भी देखें
aajtak.in