लिफ्ट, रेप की कोशिश, हत्या और एनकाउंटर... UP पुलिस ने आरोपी के पैर में मारी गोली

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. अब कौशांबी जिले की पुलिस ने रेप करने के प्रयास में विफल होने पर युवती की हत्या करने वाले आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार आरोपी

aajtak.in

  • कौशांबी,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • एनकाउंटर के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली
  • आरोपी ने रेप के प्रयास के बाद युवती की हत्या की थी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने युवती की हत्या करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में गोली मारी है. आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है. आरोपी युवक ने तीन दिन पहले एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया था, जिसकी वजह से युवती की मौत हो गई थी.

Advertisement

17 अप्रैल की सुबह युवती का शव चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शहबाजी गांव के झाड़ियों में मिला था. पुलिस की छानबीन में आरोपी युवक का नाम उजागर हुआ. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. आरोपी युवक अपनी बाइक से प्रयागराज होकर कहीं बाहर भागने की फिराक में था. तभी मुठभेड़ हो गई और उसके दोनों पैरों में गोली लगी है.

क्या है पूरा मामला

करारी थाना क्षेत्र के आड़हरा गांव की युवती किसी बात को लेकर परिजनों से खफा हो गई थी. 16 अप्रैल को वह अचानक घर से लापता हो गई थी. परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए, लेकिन जब वह कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी करारी थाना में दर्ज करा दी थी. युवती अपनी बहन के घर जाने के लिए पैदल ही निकल गई थी.

Advertisement

आरोपी राजेंद्र ने युवती को लिफ्ट दिया. युवती उसके साथ बाइक में बैठ गई. अंधेरा होने के चलते राजेंद्र उसे चिल्ला शाहबाजी गांव के समीप एक बाग की तरफ लेकर पहुंच गया और जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया. दम घुटने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी युवक शव छोड़कर वहां से भाग निकला. युवती से जोर जबरदस्ती के दौरान उसे चोटें लग गई थी. इस पर आरोपी ने अपने दोस्तों को बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल भी गया. अगले दिन 17 अप्रैल को जब युवती का शव बरामद हुआ तो पुलिस छानबीन में जुट गई.

परिजनों ने युवती के शव की शिनाख्त की. छानबीन के दौरान पता चला कि वह राजेंद्र नाम के युवक के साथ बाइक में बैठकर निकली थी. इस पर पुलिस युवक की धरपकड़ में जुट गई. आरोपी आज सुबह तकरीबन 4 से 5 बजे बाइक से प्रयागराज जाने वाला है और वहीं से वह कहीं बाहर जाने की फिराक में है.

मंझनपुर सीओ डॉ कृष्ण गोपाल सिंह को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने एसओजी टीम एवं करारी पुलिस के साथ जाकर आरोपी की घेराबंदी की. इस पर युवक ने पुलिसकर्मियों पर .315 बोर के तमंचे से फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चला दी. दो गोलियां उसके दोनों पैरों में लग गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा.

Advertisement

(रिपोर्ट- अखिलेश गौतम)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement