कौशांबी: अतीक के शूटर अब्दुल कवी का बड़ा भाई अब्दुल वली गिरफ्तार, 15 हजार का था इनाम

अब्दुल वली न्यायालय सरेंडर करने के फिराक में था. मगर, इससे पहले ही कौशांबी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उससे अतीक के बारे में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. उस पर अतीक के शार्प शूटर अब्दुल वली को शरण देने का आरोप है.

Advertisement
अब्दुल वली को पुलिस ने सराय अकिल थाना क्षेत्र के मिनहाजपुर गांव से गिरफ्तार किया.  अब्दुल वली को पुलिस ने सराय अकिल थाना क्षेत्र के मिनहाजपुर गांव से गिरफ्तार किया.

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

यूपी के कौशांबी जिले की पुलिस ने अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के फरार चल रहे बड़े भाई अब्दुल वली को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वह न्यायालय में सरेंडर करने के फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

अब्दुल वली पर शूटर अब्दुल कवी को शरण देने का आरोप है. राजूपाल हत्याकांड मामले में अब्दुल कवि 18 साल से फरार चल रहा था. उस पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. मगर, 5 अप्रैल 2023 को उसने लखनऊ के स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
 
फरारी के दौरान घर आता-जाता था अब्दुल कवि  

Advertisement

सराय अकिल थाना क्षेत्र के भकंदा गांव के रहने वाला अब्दुल कवी अतीक अहमद का शार्पशूटर है. वह 25 जनवरी 2005 राजू पाल हत्याकांड के बाद से फरार था. बताया जा रहा है कि फरारी के दौरान वह अपने घर आया-जाया करता था. उसके भाई और परिजन उसे शरण देते थे. 

इसके साथ ही इन लोगों ने राजू पाल हत्याकांड के दूसरे गवाह ओम प्रकाश पाल के ऊपर भी जानलेवा हमला किया था. इस पर पुलिस ने अब्दुल वली समेत उनके अन्य भाइयों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की थी. इसके बाद से ही अब्दुल वली भी लगातार फरार चल रहा था. 

वली से अतीक के बारे में पूछताछ कर रही है पुलिस 

पुलिस ने अब्दुल वली पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. इसके बाद वह न्यायालय में सरेंडर करने के फिराक में लगा था. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि अब्दुल वाली न्यायालय में सरेंडर करने के लिए जाने वाला है. 

Advertisement

यह भी पता चला कि वह सराय अकिल थाना क्षेत्र के मिनहाजपुर गांव में मौजूद है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब्दुल वली को मिनहाजपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब्दुल वली से अतीक अहमद के विषय में भी जानकारी कर रही है. 

अब्दुल वली पर दर्ज हैं दो केस- एसपी  

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जो अब्दुल वली पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित था. वह हमारे सराय अकिल थाना से धारा 307 के मामले में, एससी एसटी एक्ट के मामले में वांछित था. साथ ही अपराधी अब्दुल कवी को शरण देने के मामले में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. सटीक सूचना के आधार पर हमारी टीम लगी हुई थी उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है. 

जब एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से पूछा गया कि अतीक के मामले में उसने कुछ बताया, तो उन्होंने कहा कि पूछताछ हमारी टीम कर रही है. यह विवेचना से संबंधित है, उसको हम अभी सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं. इसके ऊपर फिलहाल दो मुकदमे हमारे यहां दर्ज हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement