आय से अधिक संपत्ति: कर्नाटक में ACB की बड़ी कार्रवाई, 9 अफसरों पर छापेमारी जारी

कर्नाटक में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई चल रही है. ब्यूरो के 52 अफसर और 172 स्टाफ आज 9 अधिकारियों के 28 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रहे हैं.

Advertisement
एसीबी छापेमारी के दौरान बरामद नगद और आभूषण एसीबी छापेमारी के दौरान बरामद नगद और आभूषण

नोलान पिंटो

  • बेंगलुरू,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • ACB की बड़ी टीम कर रही है छापेमारी
  • 11 जिलों के 28 ठिकानों पर एक साथ रेड

कर्नाटक में आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई चल रही है. ब्यूरो के 52 अफसर और 172 स्टाफ आज 9 अधिकारियों के 28 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रहे हैं. यह छापेमारी 11 जिलों में जारी है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की मदद ली जा रही है.

एसीबी की छापेमारी जिन अधिकारियों पर की जा रही है, उसमें- कृष्णगौड़ा, .हन्मांथा शिवप्पा चिक्कन्ननवारा, सुब्रमण्य के वद्दार, केएम मुनिगोपाल राजू, चन्नवीरप्पा, राजू पट्टर, विक्टर सिमॉन, के ​​सुब्रमण्यम और के एम प्रथम शामिल हैं. यह सभी अफसर अलग-अलग विभागों में तैनात हैं और इनके खिलाफ एसीबी में शिकायत थी.

Advertisement

कर्नाटक के मैसूर में CESCom के अधीक्षण अभियंता केएम मुनिगोपाल राजू के घर पर एसीबी की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, आभूषण, महंगी घड़ियां और सोने के बर्तन बरामद हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement